श्रीजी पाद स्पर्श महोत्सव 1 जून से प्रारंभ, गुजरात-महाराष्ट्र से आएंगे भक्त

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम में पाद स्पर्श महोत्सव का आयोजन 1 जून से 4 जून तक रखा जा रहा है आयोजन का यह लगातार सातवां वर्ष है। इस अवसर पर तीन दिवसीय अखंडनाम संकीर्तन का आयोजन रखा गया है जिसमें गुजरात-महाराष्ट्र व मप्र के भक्तों के द्वारा उपस्थित देकर कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर भक्त मंडल के द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
इस तरह होंगे आयोजन-
31 मई को शाम 5 बजे गुजरात से भक्तों का आगमन होगा, जिनका स्थानीय निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर स्वागत कर एक शोभायात्रा के रूप में भजनाश्रम ले जाया जाएगा जहां महाआरती का आयोजन रखा गया। 1 जून को सुबह 5 बजे अरूणोदय बेला से अखंड नाम सकीर्तन का शुभारंभ होगा जो कि अविरल 4 जून को सुबह 5 बजे तक चलेंगे, जिसके पश्चात 4 जून को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक महाभिषेक के साथ श्रीजी पादुका पूजन का आयोजन रखा गया। इसके पश्चात महाआरती व महाप्रसादी वितरण का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में दरमियान प्रतिदिन सुबह 6 बजे, 9 बजे व रात्रि में 9 बजे महाआरती का आयोजन रखा जाएगा। इसके साथ ही प्रतिदिन सुबह 7 बजे अन्नपूर्णा पूजन का आयोजन भी रखा गया है.
आयोजन का उद्ेश्य
19वीं शताब्दी के पूर्वाद्ध में अनंतश्री विभुषित योगयोगेश्वर सरस्वती नंदन स्वामी महाराज ने पंपावती नदी के तट पर पेटलावद नगर में पहली बार गंगा दशहरे चरण स्पर्श कर इस नगर की धरा को पावन किया था उन मार्मिक एवं स्पर्शी बणो को अनंतकाल तक चिरस्थाई बनाने के लिए समिति के द्वारा प्रतिवर्ष पाद स्पर्श महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तीन दिन तक चलने वाले अखंड नाम संकीर्तन में हजारों भक्त उपस्थित होकर गुरूदेव के प्रति अपनी श्रद्धा भाव व्यक्त करते है। समिति के सदस्यों ने नगर सहित क्षेत्र के धार्मिक श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बन कर सफल बनाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.