ग्रामीणों ने हलमा कर 45 दिनों में बनाया 200 मीटर लंबा तालाब

0
  • झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-

    रविवार को शिवगंगा झाबुआ की ओर से साड़ गांव के लोगो द्वारा हलमे का आयोजन किया गया शिवगंगा झाबुआ द्वारा सवेरे से ही हलमा चालू कर दिया। आज हलमा करते हुए 45 दिन हो गए। हलमे में 200 मीटर लंबा 20 मीटर ऊंचा तालाब बनकर पूर्ण किया गया। जय झाबुआ जय हलमा परम्परा। इस तालाब में पानी भर जाने पर 6 महीने तक 72 करोड़ लीटर पानी संग्रहित होगा जिससे आसपास के ग्रामीणों को इस तालाब से फायदा मिलेगा वे इस तालाब से अपनी फसलों के सिंचाई के लिए पानी ले सकेंगे। साथ ही इस तालाब से पशु-पक्षियों के लिए पेयजल उपलब्ध होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.