अवैध शराब जब्त कर की आबकारी एक्ट की कार्रवाई

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शनिवार को आबकारी पुलिस ने पिक अप वाहन सहित 8 लाख की शराब पकड़ी। पहले आबकारी पुलिस ने मामला दबाने की कोशिश की किंतु मीडिया की सक्रियता के चलते मामला रफा-रफा नहीं हो सका। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर क्षेत्र में दबिश अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार शाम को झकनावदा में स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक गड्ढे में एक पिक अप वाहन को खड़े देखा, जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने 7.40 लाख की पिक अप वाहन सहित 40 हजार की शराब जब्त कर ली गई। आबकारी अधिकारी कपिल मांगोदिया के अनुसार दबिश अभियान चल रहा था। इस दरमियान झकनावदा रोड पर एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया जिस का पीछा किया गया तो ड्रायवर वाहन को पेट्रोल पंप के समीप एक गड्ढे में छोडक़र भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 12 पेटी बियर, 3 पेटी प्लेन शराब, 2 पेटी विंद्यांचल और एक पेटी एमडी शराब पकड़ी गई और वाहन को जब्त कर आबकारी कार्यालय में खड़ा करवाया गया। वाहन बिना नंबर का है, विभाग द्वारा जांच की जा रही है।
मीडिया की सक्रिया से मामला उजागर-
इस मामले को उजागर करने में मीडिया की मुख्य भूमिका रही अन्यथा यह मामला दब जाता और कोई जानकारी नहीं दी जाती। पेटलावद के अधिकारियों द्वारा जानकारी नहीं देने पर मीडियाकर्मियों ने इस संबंध में जिला और संभाग स्तरीय अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तहसील स्तरीय अधिकारियों ने जानकारी दी अन्यथा अधिकारी बिना कोई जानकारी दिए और केस बनाए बिना ही कार्यालय पर ताले लगा कर चले गए थे जिसके बाद जिला अधिकारी सजेंद्र मोरी के दखल के बाद जानकारी दी गई। इस संबंध में आबकारी अधिकारी कपिल मांगोदिया से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि एक और सूचना आने से हम जल्दी में गए थे वरना मामला छुपाने की कोई बात नहीं थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.