पुलिस अधीक्षक ने किया जन संवाद, जानी नागरिकों की समस्याएं

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
पुलिस अधिक्षक महेशचंद जैन बामनिया पुलिस चौकी पहुंचकर जन संवाद में आमजन की समस्याए जानने की कोशिश की। साथ ही समस्या जानने से पूर्व जब पुलिस अधीक्षक खवासा से बामनिया पहुंचे तब पुलिस अक्षीक्षक ने बामनिया मुख्य चौराहे पर होने वाले जाम से रूबरू हुऐ। उन्होंने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए कि मुख्य चौराहे पर जहां-तहां दुकानों के बाहर ठेलागाडिय़ों एवं मोटर सायकिले खड़ी रहती है जिससे रास्ता जाम हो जाता है। इस पर कार्रवाई करने व चालान बनाए। एसपी को पत्रकारों ने भी नगर की समस्याएं बताते हुए कहा कि चौकी का फोन व मोबाइल नहीं लगता है, जिसके कारण समस्याएं पुलिस के पास नहीं पहुंच पाती है जिसकी वजह यह है कि बीएसएनएल की सेवाएं अधिकांशत बंद रहती है। इस कारण किसी अन्य कंपनी की मोबाइल सिम पुलिस चौकी हेतु जारी किया जाए। साथ ही बामनिया चौकी प्रभारी पल्लवी भाभर को दिशा निर्देश दिए कि हर 10 मीटर पर एक गढ्ढा खुदवाकर उसमें काली मिट्टी भरवाए जिससे आने वाली बरसात में हम नीम, पीपल एवं बरगद के पेड लगा सके। साथ ही जनसंवाद में लम्बे समय से बामनिया चौकी को थाना बनाने की मांग पर भी संभावनाएं जताई कि जल्द ही बामनिया चौकी थाने में तब्दील होगी। जनसंवाद से जाते-जाते पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी पेटलावद एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि आप अभी जाकर चौराहे की व्यवस्था दुुरुस्त करवाए। जनसंवाद में थांदला एसडीओपी एसएल रावत, पेटलावद एसडीओपी आरआर अवास्या, पेटलावद थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह, बामनिया चौकी प्रभारी पल्लवी भाभर, एएसआई सीएल सोलंकी, समस्त चौकी स्टाफ एवं जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विमल मूथा, वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा एवं नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष लोकेन्द्र चाणोदिया मुख्य रूप उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.