कांग्रेस ने घोषित की जिला कार्यकारिणी

0

झाबुआ। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण यादव के निर्देशानुसार व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने आज सांसद कांतिलाल भूरिया की उपस्थिति में स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित की। प्रदेशाध्यक्ष यादव एवं जिलाध्यक्ष मेहता ने जिला कार्यकारिणी में बनाए गए उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यकारिणी के सदस्यों एवं जिला प्रवक्ताओं से नियुक्त करने के साथ ही उनसे अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने पद का कार्यभार शीघ्र ग्रहण कर अभा कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भावनानुसार संगठन को मजबूत एवं गतिशील बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इसके साथ ही आगामी चुनावों को देखते हुए प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकार के झूठे लुभावने वादे, भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी व अक्षमता को उजागर करेंगे तथा केन्द्र की तत्कालीन कांग्रेस यूपीए सरकार की उपलब्धियों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिला एवं ब्लाक स्तर तक आम लोगों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे।
जिला कांग्रेस कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष निर्मला मेहता, डॉ. विक्रांत भूरिया, ठाकुर हनुमंतसिंह डाबडी, नगीन शाह, चंदूलाल पडियार, मानसिंह मेडा झाबुआ, रूपसिंह डामोर, ठाकुर डूंगरसिंह, विजय पांडे, अलीमुद्दीन सैयद, कालूसिंह नलवाया को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।
वही जिला महामंत्री के रूप में सुरेश मूथा, वीरेंद्र मोदी, ठाकुर चंद्रवीरसिंह राठौर, कांतिलाल वागरेचा, यामीन शेख, पारसिंह डिंडोर, सलीम शेख, आदित्यसिंह, जितेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, जितेंद्र घोड़ावत मनोनीत किए गए।
कोषाध्यक्ष/संगठन मंत्री-
कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, तो नाथू मिस्त्री, संगठन मंत्री/सचिव कलावती गेहलोत, प्रदीपसिंह तारखेड़ी, रविंद्रसिंह राठौर, शंकर भूरिया, मुदित शर्मा, अनूप भंडारी, शरद कांठेड़, डॉ.किशोर नायक, अनिल संघवी, अजय वोहरा, धनराज चौहान, चैनसिंह डामोर, बाबू राठौर, सुरेश समीर, कमलेश पटेल, गंगाबाई पटेल को सह कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।
विशेष आमंत्रित सदस्य-
इसी के साथ गंगाबाई, रमेश डोशी, शांतिलाल पडियार, सुरेशचंद्र जैन, भूरसिंह अजनार, पंडित हरिओम दवे, रतनसिंह भाबर, वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेड़ा, डॉ. एमएल भाटी, ठाकुर जोरावर सिंह, राजेंद्र व्यास, गुरुप्रसाद अरोड़ा, नारायण भट्ट, जेवियर मेड़ा को जिले विशेष आमंत्रित सदस्य में शामिल किया गया।
जिला कार्यकारिणी सदस्य-
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में फादर राफएल भूरिया, हनीफ शेख, इम्तियाज कुरैशी, मेहमूद जकरिया, जितेंद्र बाबेल, आयदान पटेल, देवीलाल भानपुरिया, सैयद मोइनुद्दीन, तेरसिंह भूरिया, मनुबेन डोडियार, बाबू काग, गोपाल शर्मा, प्रितेश घोड़ावत, राकेश कटारा, शीला मकवाना, बेबी बारिया, बहादुर अमलियार, जसवंत सिंह नायक, मंगलीबाई खराड़ी, रमेश परमार, कालूसिंह रेहंदा, देवल परमार, उदा मचार, सैयद मैकेनिक, पीटर वाखला, जवरसिंह, भेरूसिंह रााणासिंह चौहान, सुखराम सरपंच रायपुरिया, राकेश सोनावा, कान्हा गुंडिया, कालू पाटीदार, धुमा भाबोर, धनराज सरपंच सेमलिया, खेतिया सरपंच नेगडिया, भेरूसिंह भूरिया, रकसिंह भाबोर, पेमा भाबर, केसरी मेड़ा, कलसिंह भूरिया, भारू भाई, ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह, नंदकिशोर शर्मा, ठाकुर मनोहरसिंह, हीरालाल डाबी, कमलेश बम, फूलचंद्र जैन, अकमालसिंह डामोर, रमेश मेड़ा को शामिल किया गया। वही जिला प्रवक्ता के रूप में हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल शामिल किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.