झाबुआ Live के लिए थादंला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट ।
आग पर काबू पाने की कवायद करते युवा
नगर के एम. जी.रोड .पर दिपमालीका के समिप लगी आग से 3 मकान हुऐ प्रभावित। किसी प्रकार की जन हानी नही परन्तु बडी संख्या मे माल हानी होने की सम्भावना है। रात्री तकरिबन 8.30 पर लगी आग को काबु 10.30 बजे काबु पाया गया। आग को नगर के युवाओं एवं 3 फायर बिग्रेड की मदद से काबु किया गया।
एम जी रोड पर अचानक लगी आग में रमेश सोनी ,बाबुलाल सोनी एवं नानालाल सोनी के मकान बुरी तरह जल गये। आग लगने की खबर मिलते ही नगर के लोगो का जमावड़ा हो गया जिसमे से युवाओं ने निकलकर मानव श्रंखला बनाकर अपनी जान खतरे मे डालते हुए बाल्टी एवं बर्तनों से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया। मेन रोड़ पर फायर बिग्रेड न दिखने से आम जन मे चर्चा थी कि फायर बिग्रेड नही पहुचां परन्तु आग लगने की सुचना मिलते ही पहुचं नगर परिषद का फायर बिग्रेड मिशन स्कूल के गा्रउंड से आग बुझाने का प्रयास कर रहा था लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि झाबुआ एवं पेटलावद के फायर बिग्रेड के पहुचंने के बाद आग पर काबु पाया गया। आग से किसी प्रकार की जन हानी नही हुई ।
आग लगने का कारण एवं माल हानी का पता खबर लिखने तक पता नही चल पाया।