पुलिस अधीक्षक ने ली ग्रामीणों की खाटला बैठक

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
समीपस्थ ग्राम भामल में पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन ने खाटला बैठक के माध्यम से जनसंवाद किया। खाटला बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसपी जैन ने कहा कि आज जनसुनवाई में 70 प्रतिशत शिकायते नाबालिग बेटी के अपहरण की आती है। अधिकांश प्रकरण बहकावे में आकर भागने के होते है जबकि अपहरण और जबरदस्ती की वास्तविक घटनाएं कम है जो बेटियां किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर भागकर कम उम्र में शादियां कर रही है इसका मुख्य कारण शिक्षा का अभाव है। अन्य जिले की तुलना में जिले में बालिका शिक्षा और साक्षरता का स्तर बहुत कम है। जिससे ही जिले में बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि का आदि कुप्रथाएं फैली हुई है।
जिले के उत्थान की एक मात्र औषधी शिक्षा
एसपी जैन ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि आज अपने बच्चों की तस्वीर और तकदीर बदलने का एकमात्र तरीका शिक्षा है । शिक्षा के अभाव में आपके बच्चे मजदूरी करने को विवश है। आप कम उम्र में शादी न करे और यदि कोई व्यक्ति अपने बच्चों की कम उम्र में शादी करता है तो आप इसकी सूचना पुलिस को दे । कम उम्र में होने वाले विवाह में किशोरिया जल्दी मां बन जाती है और कम उम्र में होने वाले बच्चें कुपोषण का शिकार हो जाते है।
1 माह के लिए छोड़े शराब-
पुलिस कप्तान जैन ने ग्रामीणों से 1 माह के लिए शराब छोडऩे का निवेदन करते हुए कहा कि 1माह शराब न पीते हुए आप शराब के बचे हुए पैसे पारिवारिक सदस्यों के कपड़े, भोजन, शिक्षा पर खर्च करे। मेरा दावा है कि आप शराब छोडऩे के बाद सुखद महसूस करेंगे। आज सडक़ दुर्घटनाओं का मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाना है। बीते वर्ष भी सडक़ दुर्घटनाओं में 106 मौते हुई और 833 लोग घायल हुए। एसपी जैन ने शराब पीने के बाद जाने-अनजाने में होने वाले विवाद-अपराधों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया।
करे वृक्षारोपण-बचाएं पर्यावरण
पुलिस अधीक्षक ने अपनी छवि के अनुसार खाटला बैठक में उपस्थित ग्रामीणों से निवेदन किया कि प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष लगाए एवं उसकी देखरेख करे । उन्होंने ने कहा कि आप अपने जन्मदिन या अपने दिवंगतों की स्मृति में एक पौधा लगाकर उनकी स्मृति को यादगार बना सकते है । उन्होंने कहा कि आप यदि बड़ी संख्या में पौधरोपण करते है तो आपको पौधे मैं आपको उपलब्ध करवाऊंगा ।
तत्काल अवैध शराब बन्द करने के दिए निर्देश
एसपी जैन ने जब लोगों से उनकी समस्या जाननी चाही तो एक युवती ममता डामर ने लोगों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग करने की शिकायत की । एसपी ने बालिका की जागरूकता की सराहना करते हुए ग्राम भामल में अवैध शराब न बिकने देने का वादा किया। एसपी ने कहा कि आज शाम के बाद यदि यहां कोई शराब बेचता है तो आप पुलिस को सूचना दे यदि पुलिस कार्यवाही नही करती तो आप मुझे फोन करे मैं तत्काल झाबुआ से टीम भेजकर कार्यवाही करवाऊंगा। उन्होंने थांदला थाना इंचार्ज शेर सिंह बघेल से शराब बिक्री सख्ती से तत्काल बंद करवाने के निर्देश दिए।
जिलेवासियों के चेहरे पर चमक देखना ही उद्देश्य-
एसपी जैन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं जिलेवासियों के चेहरे पर खुशी और चमक देखना चाहता हूं। खाटला बैठक करने का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। मैं जब अपने जिलेवासियों को दूसरे जिलेवासियों की तुलना में पिछड़ा और असहाय देखता हूँ तो दु:खद महसूस करता हूं। मैं दूसरे जिलेवासियों की तरह ही इस जिले के वासियों को भी शिक्षितए जागरूक और सुविधा सम्पन्न देखना चाहता हूं । यही मेरा उद्देश्य है। इसीलिए मेने बालिका सशक्तिकरण को लेकर एक स्लोगन दिया है ‘18 वर्ष की उम्र के पहले नहीं करोगें अपनी बेटी की शादी, तो पढ़ेगी आगे बढ़ेगी और सुखी रहेगी बेटी तुम्हारी।
ये रहे उपस्थित
एसपी जैन के साथ एसडीओपी एनएस रावत, टीआई शेर सिंह बघेल, पुलिस चौकी खवासा स्टॉफ एवं ग्राम पंचायत भामल सरपंच, उपसरपंच आदि उपस्थित थे। संचालन गोपाल चौहान ने किया। चौपाल में आए ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.