अगर लैटरपेड & हस्ताक्षर जारी तो थाने पर एफआईआर क्यो नहीं करवाते ” नगर परिषद् अध्यक्ष “

0

अलीराजपुर Live के लिए ” मुकेश परमार” की EXCLUSIVE पड़ताल 

कलेक्टर को लिखा पत्र

अलीराजपुर जिले के जोबट के बीजेपी नेता ओर नगर परिषद् के अध्यक्ष ” दीपक चोहान ” के कथित लेटर पैड ओर कथित जाली हस्ताक्षर का मामला तुल पकड़ रहा है दिलचस्प बात यह है कि दीपक चोहान ने इस मामले मे अभी तक पुलिस को अपने लैटरपेड चोरी होने ओर फर्जी हस्ताक्षर करने का मामले मे कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गयी है जबकि नियमानुसार उन्हें ऐसा करना चाहिए था इससे लगता है कि दाल मे कुछ काला तो है । बहरहाल इस मामले की जांच कलेक्टर स्तर पर करवाई जा रही है जिसके परिणाम शायद जल्दी आने के अनुमान है ।

यह है पूरा मामला
============
जोबट नगर परिषद् अध्यक्ष के कथित लेटर पैड ओर कथित हस्ताक्षर का यह मामला सीएमओ महिमाराम से जुडा हुआ है । दरअसल पहले एक पत्र 25 जनवरी 2017 को सयुक्त संचालक नगरीय निकाय इंदोर को नगर परिषद् अध्यक्ष दीपक चोहान के लैटर हैड पर लिखा जाता है जिसमें कहा गया है कि कलेक्टर ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर सीएमओ महिमाराम को हटाया है जिससे उन्हे चुनाव के बचे 3 महीनों मे खासी दिक्कत होगी इसलिए महिमाराम को जोबट ही रखा जाये । इसके बाद इसी तरह के लैटरपैड पर दीपक चोहान कलेक्टर को 7 फरवरी 2017 को चिट्ठी लिखते है कि सयुक्त संचालक को उन्होंने कोई पत्र ही नहीं लिखा है ओर अगर ऐसा हुआ है तो उन्हें पत्र दे ताकी दोषी के खिलाफ कारवाई कर सके । अब सवाल यह उठता है कि 7 फरवरी को जब दीपक चोहान को यह बात पता चल गयी थी कि उनके फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग उनके लैटरपेड पर किया गया है तो यह तो आयपीसी की धारा 420 ; 467 का अपराध है तो उन्होंने जोबट थाने मे एफआईआर दर्ज क्यो नहीं करवाई ? 7 फरवरी से अब तक 100 दिन हो चुके है केंद्र & राज्य मे उनकी सरकार है वे कलेक्टर या सयुक्त संचालक नगरीय निकाय से यह पत्र क्यो नहीं ले सके ? अगर ले चुके है तो मोन क्यो है ? यह महत्वपूर्ण मसला है ओर छद्म दस्तावेज & धोखाधड़ी का मामला है साफ जाहिर है अगर बीजेपी ने भी इस मसले पर अपना रुख साफ नहीं किया तो जिम्मेदारी विधायक माधोसिंह डावर की भी होगी ।

नगर परिषद् अध्यक्ष कलेक्टर से पत्र मांग रहे है जबकि सोशल मीडिया मे उनके दोनों पत्र लगातार वायरल हो रहे है ओर इस बार अगर वे बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते है तो विपक्षीयों को यह मुद्दा बैठै बैठाए मिल जायेगा ।

अलीराजपुर Live पर पढिऐ लगातार जोबट नगर परिषद् के कारनामों की श्रंखला ..अगले लगातार एक पखवाड़े तक ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.