हाईस्कूल-हायर सेकंडरी में छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई में बाजी मारकर किया जिले को गौरवान्वित

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर कीबच्चों ने जिले की मेरिट लिस्ट के तिनों स्थानों पर कब्जा जमा कर पूरे जिले मे नगर का नाम रोशन किया। 10वीं एवं 12 के रिजल्ट आते ही छात्र छात्राए सबस पहले रिजल्ट हेतु लाइन खुलते मोबाइल फोन एवं लेपटॉप पर तो कुछ साइबर कैफे पर जुट गए। रिजल्ट आते ही एक-दूसरे को बधाई देने के दौर शुरु हो गया। अणु पब्लिक स्कूल की छात्रा तमन्ना जैने ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अवसर पर तमन्ना के पिता आनंद जैन, माता सारिका, बहन प्रगति एवं परिधि एवं भाई सौरभ ने बधाई दी। तमन्ना ने भविष्य मे कार्मस मैथ्स लेकर सीए बनना चाहती है। अपनी इस सफलता पर तमन्ना ने अणु पब्लिक स्टॉफ एवं परिजनों को श्रेय दिया। जिले की मेरिट मे 94.66 प्रतिशत अंक प्राप्त दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र अमन जैन को पिता कमलेश जैन दाईजी, माता ममता, बहन अंजली एवं भाई अविनाश ने लेपटाप उपहार मे देकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। अमन भविष्य इंजीनियर बनना चाहता है। अमन ने अपनी इस सफलता के लिए स्कूल स्टाफ एवं अनमोल कोचींग क्लास के संचालक मंयक पावेचा को श्रेय दिया। जिले की मेरिट मे 559 अंक लाने वाले ग्राम बडी धामनी परेश मांगीलाल बामनीया ने तृतीय स्थान प्राप्त कर थांदला ग्रामीण अंचल का नाम रोशन किया। गांव मे रह कर कठिन परिस्थितियों मे पढ़ाई कर परेश द्वारा जिले की मेरिट मे स्थान प्राप्त करना सराहनीय है। अवसर पर परिजनों एवं स्कूल स्टाफ ने बधाई दी। 10 वीं के कई अन्य छात्र है जिन्होने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया। जिनमें पलश्री राठौर 92.66, विशाखा शर्मा 92, मेघा नलवाया 91.6, भूमि जैन 91.6, धृती आचार्य 90.83, हर्षीता वैरागी 90 फीसदी, संभव गादीया 90 फीसदी, चिराग जैन 89 फीसदी, सांक्षी पंवार 88.8 फीसदी, भव्य लोढ़ा 88.6 फीसदी, प्रियांश चौरडिया 89.8, चिराग श्रीमाल 89, उन्नत भाबर 88.8, गरिमा कुमार 88 फीसदी, आचंल जैन 88 फीसदी, इशा पंचाल 87 फीसदी, चारुल शुक्ला 85.5 फीसदी, प्राची जोझा 85.5, राशि शर्मा 88.6, प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वही 12 वीं के होनहार कक्षा 12वीं में भिन्न संकाय मे छात्रों द्वारा अपना उत्कृष्ट परिणाम दिया जिनमे गौरव पालीवाल 92.2 फीसदी, राहुल खपेड़ 91.8, पायल वर्मा 90.6 फीसदी, आस्था कोठारी 89.4, प्रज्ञा शाहजी 89.2 फीसदी वैंदांगी श्रीवास्तव 88.4 फीसदी संस्कृति व्यास 88.2 ने अंक प्राप्त किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.