अनिल देवड़ा व निलेशसिंह बने अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
तहसील अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद पुरोहित ने संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया जिसमें वरिष्ठ अभिभाषक अनिल देवडा व संघ के पूर्व सचिव निलेशचंद्रसिंह को उपाध्यक्ष, रूपम पटवा को कोषाध्यक्ष तथा मनोज पुरोहित को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। संघ के सचिव बलदेवसिंह राठौर व मीडिया प्रभारी मनोज पुरोहित ने बताया कि सहसचिव पद पर दुर्गेश पाटीदार, ग्रंथापाल जितेन्द्र जायसवाल को नियुक्त किय गया। वरिष्ठ अभिभाषक भेरूलाल परमार, नरेन्द्रशाह, राजेन्द्र मौन्नत, राजेन्द्र चतुर्वेदी, नंदकिशोर सोलंकी, सुरेश भटेवरा व अरूण शर्मा को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। उक्त नियुक्यिों पर वरिष्ठ अभिभाषक वीरेन्द्र व्यास, अमृतलाल व्होरा, रविराज पुरोहित, अविनाश उपाध्याय, राहिल रजा मंसूरी, राजेश यादव, कैलाश चौधरी, विजेन्द्र जादौन, मीरा चौधरीए दीपक बैरागी, एलएन बैरागी, शाहिल मंसूरी, देवीसिंग बामनिया, कुशाल हिहोर, भुपेन्द्र चंद्रावत, जयंत मौन्नत आदि ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी व अध्यक्ष का अभार व्यक्त किया है। इससे पूर्व अभिभाषक संघ निर्वाचन की नाम वापसी के अंतिम दिन 1 मई को अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशियों अनिल देवड़ा, एनके सोलंकी अमृतलाल व्होरा तथा कैलाश चौधरी ने अभिभाषक हित में एकता प्रदर्शित करते हुए विनोद पुरोहित को अपना समर्थन दे दिया था तथा विनोद पुरोहित अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे तथा उसके पश्चात बलदेवसिंह राठौर को सचिव नियुक्त किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.