दावल शाह वली का उर्स 13 से शुरू, महफिले सिमां में इंटरनैशनल कव्वाल करेंगे शिरकत

0

झाबुआ। ‘दीन धरम की बात जब आए, धर्म मेरा इंसानी लिखाना, जब भी मेरी कहानी लिखना मुझको हिंदुस्तान ही लिखना।’ इन्हीं पंक्तियों की तर्ज पर हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत दावल शाह वली रेहमतुल्लाह अलैह का उर्स मेघनगर के गांव मदरानी में 13 मई से शुरू होगा। इस उर्स के प्रोग्राम में सूफिया किराम, अकीदतमंद, खादिमे औलिया इस उर्स के मौके पर मौजूद रहेंगे। उर्स कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल जाट ने बताया कि उर्स शरीफ का आगाज आस्ताने औलिया पर 13 मई को शाम 4 बजे चादर शरीफ पेश कर हो जाएगा। वहीं कव्वाली का शानदार प्रोग्राम महफिले सिमां 13 मई रात 9 बजे आस्ताने औलिया पर शुरू होगा। इसी के साथ 14 मई को सुबह 10 बजे महफिले रंग होगा। इसके पश्चात लंगर का आयोजन होगा जिसमें सभी समाज के धर्मावलंबी शिरकत करेंगे। उर्स कमेटी के उपाध्यक्ष कालिया प्रजापत, कोषाध्यक्ष नटवर मेवाड़ा, हमीद खान, सचिव गणपत गुर्जर, बाबूलाल प्रजापत, मीडिया प्रभारी पंकज राठौड़, संयोजक नोमान खान ने बताया कि 13 मई को महफिले सिमां में इंटरनैशनल टीवी सिंगर नईदिल्ली साबरी सूफी ब्रदर्स दिलशाद साबरी, इरशाद साबरी कव्वाल व हाजी इकबाल शाद कव्वाल, सरवर अजमेर शरीफ से तशरीफ लाकर सूफी कव्वालियों की शानदार प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही इंटरनैशनल टीवी सिंगर उदयपुर (राजस्थान) के कव्वाल आसिफ नियाज कव्वाल पार्टी भी शानदार कव्वालियों की प्रस्तुतियां देगी। हजरत दावल शाह वली रेहमतुल्लाह अलैह व उर्स कमेटी के अमीर गुल, जमशेर, कुतुबुद्दीन काजी, शेरा खान, मनोज खान ने अकीदतमंदों से कव्वाली के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.