सरपंच-सचिव हड़ताल जारी : पंचायती राज दिवस पर गांधी जी की प्रतिमा पर रखा मांगों का ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश में पंचायत सचिव व सरपंचों की 14 अप्रैल से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल 11वे दिन में प्रवेश कर गई, जिसमें मांगे नहीं मानने के कारण पंचायती राज दिवस पर पूरे प्रदेश में गांधी जी को माल्यार्पण कर उनकी प्रतिमाओं पर मांगों का ज्ञापन सौंपा गया व दमनकारी आदेशों की होली जलाई गयी। सरपंच सचिवों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा हमारी जायज मांगे वा अधिकार नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण हमें यह आंदोलन मजबूरन किया जाना पड़ रहा है आज जनपद पंचायत थान्दला में भी हड़ताल के 11वें दिन बड़ी संख्या में सरपंच सचिव एकत्रित होकर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव संघ के ब्लॉक मीडिया प्रभारी रामसिंह मुणिया ने बताया कि शिवराज सरकार ने वर्ष 2013 में रक्त तुलादान कार्यक्रम में सहायक अध्यापक के सम्मान छटवा वेतनमान अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा की थी जिस का अमल नहीं होने से पंचायत सचिवो को बार.बार आंदोलन करना पड़ रहा है। वहीं सरपंचों का कहना है कि पंचायती राज 1993 मैं दिए गए अधिकारों अधिकारों में भारी कटौती की गई है आज सरपंच के पास कोई अधिकार नहीं बचा है ऐसी स्थिति में गांव का विकास संभव नहीं है इसलिए मांगे वह अधिकार के बारे में सरकार को विचार कर तत्काल आदेश किया जाना चाहिए कार्यक्रम को सचिव संघ के जिला महामंत्री रामचंद्र मालीवाड़ ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरपंच सचिव में रालु वसुनिया, जयसिंह वसुनिया, चतरसिंह खोखर, बहादुर भूरिया, देवा डामोर सचिव संघ के अध्यक्ष भावजी डामोर, भीमसिंह मुणिया, गौतम गरवाल, खुशाल कटारा, जयंतीलाल मकवाना, प्रकाश चौहान, संतोष माली, रतना झणिया, सूरसिंह डामोर, रमसु डामोर, मोहन कटारा आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.