पत्नी के इलाज के लिए एटीएम से रुपए निकाल रहे ग्रामीण के साथ ठगी

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सुबह 10 बजे करड़ावद ग्राम का रहने वाला ग्रामीण काना पिता रणजी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर पैसे निकालने गया उसी समय वहां एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा था, जब काना अपना एटीएम कार्ड उपयोग कर रहा था उसने काना से कहा आप से पैसे नहीं निकलेंगे। आप अपना एटीएम के पासवर्ड बताओ। ग्रामीण काना ने उस अज्ञात व्यक्ति की बातों में आकर अपना एटीएम पर पासवर्ड व्यक्ति को दे दिया उस ठग ने कान्हा को बातों में उलझा कर एटीएम कार्ड बदल लिया और बाहर निकल गया। इसके बाद कान्हा कई बार पैसे निकालने का प्रयास करता रहा किंतु उससे पैसे नहीं निकले। अस्पताल में कान्हा की पत्नी भर्ती होने से उसे रूपए की जरूरत थी। थोड़े समय के बाद उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया जिसमें खाते में से 24500 रूपए आहरण दिखाया गया। यह घटना रविवार की होने से वह बैंक में शिकायत नहीं कर पाया। उसी दिन कान्हा ने पुलिस थाने में जाकर मामले की पूरी जानकारी दी। इसके पश्चात पुलिस ने मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज देखे और आरोपी को तलाश करने का प्रयास कर रहे है। जानकारी के अनुसार युवक पेटलावद क्षेत्र का न होकर अन्य स्थान का दिखाई दे रहा है। थाना प्रभारी भीमसिंह सिसौदिया ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। ठग बदमाश को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.