पत्रकार चतुर्वेदी के हमलावरों पर कार्रवाई को लेकर सर्वब्राह्मण युवा संगठन ने सौंपे कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन

0

झाबुआ। सर्वब्राह्म्ण युवा संगठन द्वारा पत्रकार मनोज चतुर्वेदी पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर आज कलेक्टर आशीष सक्सेना को कलेक्टकर कार्यालय में जाकर एवं एसपी महेशचंद्र जैन को ज्ञापन सौंपे। इस अवसर पर ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. केके त्रिवेदी ने किया। ज्ञापन में कहा गया है कि 14 मार्च की शाम झाबुआ से थांदला जाते हुए मेघनगर में जिला पत्रकार संघ के संरक्षक मनोज चतुर्वेदी की कार को सांई मंदिर चौराहे के निकट रोक कर उनपर योजनाबद्ध तरीके से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया। कार चला रहे पंकज गौड़ को पीटा गया तथा कार से बाहर आए मनोज चतुर्वेदी को मुंह पर कपडा बांधे लोगों ने डंडा-हॉकी से हमला कर बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया गया। लहुलुहान एवं घायल अवस्थाल में मनोज चतुर्वेदी को लोगों द्वारा अस्पहताल में भर्ती किया गया। आज भी उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ साथ ही उन्हेंद शारीरिक एवं मानसिक चोट सहन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ब्राह्मण समाज वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को रक्तन रंजित करने वाले इन षड्यंत्र कारियों के प्रति झाबुआ का सकल ब्राहम्ण समाज आक्रोशित है। सोची समझी रणनीति के तहत ना केवल बर्बरता पूर्वक हमला किया गया वरन पत्रकार मनोज के विरूद्ध रणनीति के तहत झुठा प्रकरण दर्ज किया गया जिससे मनोज का पूरा परिवार बुरी तरह से आहत है। इस कायराना हरकत की समाज निंदा करता है। नगर का ब्राहम्णर समाज शासन-प्रशासन को ज्ञापन समर्पित कर मांग करता है कि कानून हाथ में लेने वाले लोगों को तत्काल कार्रवाई की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.