झाबुआ को वैश्विक पहचान दिलवाने का किया आव्हान

0

झाबुआ Live के लिए झकनावदा से ” जितेन्द्र राठोड ” की रिपोर्ट । 

समारोह को संबोधित करते डामोर

आदिवासी अंचल मे अवसरों को बढावा देने की जरुरत है ओर अगर हमने अवसर पैदा कर दिये तो आदिवासी अंचल झाबुआ के समग्र विकास को कोई नहीं रोक सकता ओर इसके साथ ही हमें अपनी संस्कृति को बचाने ओर उसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है यह बात मध्यप्रदेश शाशन के पीएचई विभाग के मुख्य अभियंता ओर झाबुआ जिले की माटी मे जन्म लेकर पले बढे ” जी एस डामोर ” ने झाबुआ के प्रसिद्ध धम॔ स्थल ” श्रृंगेश्वर ” मे जिला पत्रकार संगठन ” के जिला स्तरीय सम्मेलन मे कही ।

झाबुआ जिले के पत्रकारों को संबोधित करने हुए मुख्य अतिथी के रुप मे जी एस डामोर ने कहा कि झाबुआ की पहचान हम सब को बदलना है । उन्होंने मीडिया का आव्हान किया कि वह सकारात्मकता के साथ काम करें ओर तथ्यपरक पत्रकारिता के जरिए इलाके की पहचान बनाए । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंदोर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ” अरविंद तिवारी ” ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के ऊपर बढी जिम्मेदारी है क्योकि समाज हम से अपेक्षा करता है तिवारी ने इंदोर प्रेस क्लब मे किये कामों के बारे मे विस्तार से बताया ओर आव्हान किया कि सभी पत्रकार एक होकर सही विजन के साथ काम करें ।

इस अवसर पर लोकप्रिय कार्टूनिस्ट ” इस्माइल लहरी ” ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता का काम चुनोतीपूण॔ है ओर किसी ने हमें पीले चावल नहीं दिये है हम पत्रकारिता की फील्ड मे चुनोती को स्वीकार कर आये है इसलिए हर हालात के लिए तैयार रहते हुए जन कल्याण की भावना मन मे रख कर काम करना होगा । इस अवसर पर मंच पर निर्भयसिंह , संजय भटेवरा , हरिशंकर पंवार सहित महंत जी भी मोजूद थे । इस आयोजन मे बड़ी संख्या मे जिले भर के पत्रकार जुटे । जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय भटेवरा ने इस अवसर पर अपने संगठन ई कार्य योजना से सभी को अवगत करवाया । कार्यक्रम का सफल संचालन हरिशंकर पंवार ने किया । इस आयोजन के लिए पत्रकार जितेंद्र राठोड ; राजेश कासवा ; मुकेश कोठारी ओर उनके साथियों की टीम ने विशेष प्रयास किये थे लिहाजा इस सफल आयोजन पर सभी ने इस टीम को बधाई दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.