Trending
- चोरों के हौसले बुलंद, कुएं में से फिर निकाल ले गए वाटर सप्लाई की मोटर
- उमरा के लिए रवाना हुए जायरीन, सुखद यात्रा की दी मुबारकबाद
- मावठे के साथ वर्षा ऋतु की बिदाई के संकेत, क्षेत्र में घना कोहरा छाया
- आम्बुआ के बिजासन माता मंदिर पर उत्साह से मनाया अन्नकूट महोत्सव
- युग परिवर्तन तो होकर रहेगा, हमें निमित्त बनना है यह हमें तय करना है : संतोष वर्मा
- आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन की बैठक में ओल्ड पेंशन बहाली आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर हुई बात
- किसानों का हित सर्वोपरि- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को फिर से मिलने लगा पका भोजन
- रेत माफियाओं के आगे नतमस्तक खनिज अधिकारी, डंपर मालिक बिना रॉयल्टी और ओवरलोड से राजस्व को लगा रहे चूना
- चरित्र शंका में पति ने काटी पत्नी की नाक, कटा हिस्सा जानवर खा गए!
झाबुआ-चालीस दिनों की त्याग तपस्या के बाद प्रभु यीशू ख्रीस्त के पुनरूत्थान के लिए जो की पास्का कहलाता हैं उस रात्री जागरण काल में बिशप डॉ बसील भूरिया एसवीडी के साथ पुरोहितों, धर्मबहनों और लोक धर्मियों ने कैथोलिक चर्च झाबुआ में भाग लिया। बिशप भूरिया ने धर्म विधि की शुरूआत करते हुए नई आग को आशीष दी। पास्का मोमबत्ती पर अल्फा, ओमेगा अंकित करते हुए। प्रार्थना पढी जिसका अर्थ है आदि और अंत को अंकित किया। फादर इम्बानाथन की अगुवाई में में ख्रीस्त की ज्योति के उदघोष के साथ जुलूस वेदी तक ले जाया गया जहां से उन्होंने ज्योति गुणगान कर लोगों को उस रात की याद दिलाई जिसमें प्रभु के विश्वासियों ने लालसागर पार करते हुए ईश्वर की महती दया का अनुभव किया। डायोसिस पीआरओ रॉकी शाह ने बताया कि पवित्र बाइबिल के पुराने व्यवस्थान में से 7 पाठों को पढ़ा गया। प्रत्येक पाठ के बाद बिशप बसील भूरिया ने प्रार्थना की। सातवे पाठ के बाद महिमा पुर्नजीवित प्रभु यीशू ख्रीस्त की प्रतिमा का अनावरण किया गया। उसके साथ ही महिमा गान से सारा प्रांगण गूंज उठा। चर्च की सभी घंटियां बज उठी। ये घंटियां प्रभु की मृत्यू के दुख से शांत थी जो आज उसी यीशू के पुनरूत्थान के साथ खुशियां मना रही थी। महिमा गान के बाद आठवें पाठ और सुसमाचार जो की नए व्यवस्थान से लिए गए थे उनका वाचन किया गया। तब बिशप भूरिया ने उनके प्रवचन में कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि आज की इस रात यहां पर एकत्रित होकर प्रभु के पुनरूत्थान के सहभागी हुए है। धर्म विधी के अगले भाग में प्रवेश करते हुए संतों की विशेष स्तुति विनती गाई गई। यह संतों की स्तुति विनती कलीसियां कुछ ही विशेष धर्म विधियों में गाई जाती हैं। पास्का रात्रि को और धर्माध्यक्ष अभिषेक एवं पुरोहिताई अभिषेक जैसे उपलक्ष्य पर।