मतदाताओं को जागरुक करने निकला रथ

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आजाद नगर से विशाल वाणी की रिपोर्ट-
आने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर जहां एक ओर राजनेतिक पार्टियां सक्रिय होती जा रही है। वही प्रशासन ने भी चुनाव को सही एवं शांतिपूर्ण करवाने के लिए कमर कसता जा रहा है। चुनाव करवाने के एसडीएम राजेश मेहता नगर के विभिन्न बूथों पर जा कर 15 वार्डों के लिए होने वाले मतदान को नियमानुसार करवाने के लिए नगर के बूथों का निरीक्षण कर रहे है साथ ही सीएमओ को दिशा निर्देश भी दे रहे है। इसके अलावा शुक्रवार को 18 से 21 वर्ष के नए मतदाताओं को जागरुक करने के लिए नगर में एक रथ निकाला गया। इस चलित रथ पर वीडियो माध्यम से मतदान का महत्व समझाया गया। एसडीएम मेहता ने बताया कि रथ का मकसद लोगों को जागरुक करने के अलावा जिस मतदाता का वोटर कार्ड नही बना उनके नए कार्ड बनाने के लिए फार्म 6 भरना ओर नाम हटाने या जोडऩे के लिए फार्म 7 या 8 भरके तहसील या कलेक्टर ऑफिस में जमा करवाना है। रथ शुक्रवार को नगर के विभिन्न वार्डो में घुमा चलित रथ पर वीडियो देखने के लिए नगर के लोग काफी उत्साहित दिखे रथ के साथ सीएमओ मुबारिक खान एवं तहसीलदार साथ में थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.