परंपरागत फसलों की और उन्मुख होना भी जरूरी–कलेक्टर

0

DSC03422
झाबुआ। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने पेटलावद ब्लाक के ग्राम उन्नई में प्रगति संस्था द्वारा आयोजित कृषि मेले में कृषको को संबोधित करते हुए कहा कि मौसम में हो रहे बदलावो को देखते हुए आधुनिक फसलों के साथ-साथ परंपरागत फसले जैसे देशी मक्का, ज्वार, बाजरा की ओर उन्मुख होना भी जरूरी है। किसान रासायनिक खाद बीज की जगह जैविक खाद एवं बीज का उपयोग करे। इससे जमीन भी अच्छी बनी रहेगी और उत्पन्न होने वाली फसल से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम में उपस्थित महिला कृषको से कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने गांव की नशामुक्ति के लिए भी आहवान किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने परंपरागत फसल ज्वार ,मक्का के फायदे के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी शासकीय सेवक एवं कृषक उपस्थित थे।भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने पेटलावद के शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र का भी निरिक्षण किया एवं शिक्षिको से प्रशिक्षण के बारे में फिडबेक लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.