आग की लपेटों ने मकान के साथ दो जिंदगियों को किया खाक

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद क्षेत्र के ग्राम बेड़दा में रविवार को दोपहर 3 बजे एक मकान में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए, जिसमें एक बच्ची और एक युवक शामिल है जिनका उपचार पेटलावद अस्पताल में किया गया। बच्चों के माता पिता मजदूरी के लिए कोटा गए हुए है घर में एक बुजुर्ग महिला ही थी। इसके साथ ही घर में रखा अनाज भी जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेड़दा निवासी कलसिंह सिंगाड के यहां अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। मकान में बिंदिया पिता सुरेश मेड़ा उम्र 4 वर्ष, गोलू पिता सुरेश मैड़ा उम्र 5 वर्ष निवासी देदला और आकाश पिता दिनेश सिंगाड़ उम्र 5 वर्ष निवासी बेड़दा खेल रहे थे। यह तीनों आग की चपेट में आ गए,जिन्हें बचाने के लिए राकेश डामोर वहां पहुंचा और आग में से बच्ची बिंदिया को बचाने में सफल रहा किंतु दूसरे बच्चों को बाहर नहीं निकाल पाया। क्योंकि आग ने विकराल रूप ले लिया था। साथ ही बचाने गया राकेश भी गंभीर रूप से जल गया जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया तब तक दोनों बच्चे आग में पूरी तरह जल चुके थे और मौके पर ही दोनो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां राकेश और बिंदिया का उपचार किया गया। बिंदिया की स्थिति गंभीर बताई जा रही है क्योंकि वह 50 प्रतिशत से ज्यादा जल गई, उसे अन्यत्र रेफर किया गया। टीआई बीएस सिसौदिया और तहसीलदार धनजी गरवाल भी घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पेटलावद अस्पताल लाया गया। टीआई सिसौदिया ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है। आग लगने के कारण अज्ञात है। तहसीलदार धनजी गरवाल ने बताया कि आरबीसी के तहत मृतकों और घायलों को शासन की ओर से जो भी सहायता होगी वह दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.