चोरबोराली में बनेगा लाखों की लागत सीसी रोड

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अनंतखेड़ी ग्राम पंचायत के ग्राम चोरबोराली में सरपंच ललिता देवी सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं एव ग्रामीणाों ने 21 किलों की पुष्पमाला से क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया का भव्य स्वागत किया. सरपंच पति रमेश सोलंकी ने शॉल-श्रीफल भेंटकर विधायक का सम्मान किया। विधायक भूरिया ने रविवार को चोरबोराली ग्राम में 5 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही ग्राम पीठड़ी में भी भूरिया ने 4.60 लाख की लागत के सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक भूरिया ने कहा कि मप्र में पिछले 13 बरसों से भाजपा की सरकार है, जिसके मुखिया शिवराजसिंह चौहान अनेको अनेक योजनाओं के माध्यम से आदिवासियों का विकास करना चाहते है उनकी जीवनशैली को ऊंचाईयों तक ले जाना चाहते है. आज हमारी सरकार ने जो विकास के कार्य किए है वह दिखाई देने लगे है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है आज उनकी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सीधे-सीधे लोगों को मिल रहा है. प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना जैसी अनेकों कई योजनाएं चलाई गई है.
घोषणाएं की-
इस मौके पर विधायक भूरिया ने सुवापाट में पुलिया निर्माण,चोरबोराली में पानी का टैंकर,भक्त मंडली के लिए वाद यंत्रों के लिए 15 हजार रूपए की राशि और मंदिर जिर्णोद्वार में आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने विधायक को फलों से तौला।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट ने संचालन करते हुए कहा कि हमारी विधायक अपने पिता स्व. दिलीपसिंह भूरिया के बताए मार्ग पर चलकर आदिवासियों का उत्थान करना चाहती है. हमेशा ही इस बात का चिंतन करती है. इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी और वरिष्ठ भाजपा नेता अम्बालाल मेहता ने भी अपने विचार रखे. सरपंच पति रमेश सोलंकी ने स्वागत भाषण देते हुए मांग पत्र का वाचन किया. इस अवसर पर नगर मंडल अध्यब शंकर राठौड़,रायपुरिया मंडल अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया,महामंत्री द्वय प्रकाश मुलेवा, सुखराम मोरी, मुकेश परमार,कालु कलारा, रावजी कलारा,कुलदीप सिंह, पीठडी उपसरपंच सुरेश पाटीदार, लालचंद्र पाटीदार, दिनेश पाटीदार, लिम्बा वसुनिया, नाथू भाई, खुमसिंह भाई बारिया, मुन्नाभाई पाटीदार, नंदु पाटीदार, गणपत पाटीदार, दीपक राठौड़ आदि उपस्थित थे. शैतान भाई कलारा सुवापाट ने आभार प्रदर्शन माना.

Leave A Reply

Your email address will not be published.