हाथों में खजूर की डालियां लेर पाम संडे भक्तिभाव से मनाया

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थान्दला चर्च में पाम संडे श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजजनों ने अपने हाथों खजूर की डालियों को लेकर प्रभु यीशू की जय-जयकार करते हुए जुलूस में भाग लिया। रविवारीय समारोह में मुख्य याजक फादर कसमीर डामोर ने बताया कि यह पर्व प्रभु यीशू के यरूसलेम प्रवेश के समय प्रभु यीशू को अपना राजा मानते हुए उनके सम्मान में खजूर की डालियां लेकर लोगों ने अपने कपड़े बिछाकर उनको राजा का सामान दिया था। उसी की याद में यह पर्व मनाते है किन्तु थोड़े समय के बाद उन्ही लोगों ने प्रभु यीशू को घोर यंत्रणा देते हुए क्रुस पर चढ़ाया। मिस्सा पूजा के दौरान बाइबिल पाठ का वाचन पुष्पा निनामा एवं मलसिंग डामोर ने पढ़ा जबकि सुसमाचार फादर कसमीर डामोर, फादर बसंत एक्का, फादर माइकल मकवाना एवं जामू कटारा ने पढक़र सुनाया। इसी के साथ फादर वीरेंद्र भूरिया ने विश्वासियों के निवेदन पढ़े। पल्ली सलाहकार समिति के सचिव माथियास रावत ने बताया कि खजूर रविवार से पुण्य सप्ताह शुरू हो रहा है जिसमे सप्ताहभर में विभिन्न धार्मिक कार्याक्रम आयोजित होंगे। पुण्य गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे पवित्र यूखरिस्ट की स्थापना बारह शिष्यों के पैर धोना। गुड फ्राइडे एक बजे क्रुस यात्रा होगा। पुण्य सप्ताह के दौरान कार्यक्रमों को भक्तिमय बनाने हेतु राजू कटारा एवं उनके दल द्वारा गीतों का अभ्यास निरंतर जारी है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.