एनएसयूआई का स्थापना दिवस मनाया

0

झाबुआ। रविवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एनएसयूआई का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि एवं युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया ने की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया एवं महिला नेत्री मनुबेन डोडियार विशेष रूप से उपस्थित थी। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विनय भाबोर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री प्रिय दर्शनी इंदिरा गांधी द्वारा आज ही के दिन 9 अप्रैल 1970 को छात्रों को पूर्ण और राजनैतिक संगठन एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) की स्थापना की थी जिसके अंतर्गत एक प्रथक संविधान तथा ध्वज को आकार प्रदान किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलावती भूरिया ने उपस्थित एनएसयूआई सदस्यों को एनएसयूआई की बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि एनएसयूआई हमारी कांग्रेस पार्टी की नींव है। यही से छात्र लोकतांत्रिक एवं राजनैतिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर पार्टी को मजबूती प्रदान करते है तथा उनमें राष्ट्रसेवा एवं कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की भावना जाग्रत होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया ने सभी को एनएसयूआई की स्थापना दिवस की बधाई देते हुए एनएसयूआई संगठन से जुडे सभी सदस्यों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से पार्टी एवं संगठन की विचारधारा के अनुसार कार्य कर संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने का आव्हान किया। डॉ. विक्रांत भूरिया ने आगे कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस संगठन की पहली सीढ़ी है। यही से जो परिपक्व होकर कांग्रेस पार्टी से जुडक़र राजनीति की मुख्यधारा में आते है तथा लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए राष्ट्र की सेवा में अपने आप को समर्पित करते है। भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक लंबा इतिहास है तथा एनएसयूआई को भी अभी 47वां स्थापना दिवस हम मना रहे है। हम संकल्प लेते है कि हम पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से इस संगठन को मजबूत बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री एवं कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना आदि ने संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन एनएसयूआई पदाधिकारी अक्षय परमार ने किया तथा आभार गोपाल शर्मा ने माना। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ऋषि डोडियार, नगर अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, जिला सचिव रिजवान खान, दरियाव सिंगाड, गजेन्द्र चौहान, नंदकिशोर, दीपू डोडियार, सुरेश खपेड सहित एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.