भाजपा ही कर सकती है गरीबों का कल्याण – विधायक भूरिया

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पारा में पहली बार कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र की 43 महिलाओं को क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया ने गैस कनेक्शन एवं किट वितरित की। स्थानीय सामुदायिक भवन में हुए कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष अनोखीलाल लाल मेहता, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश छाजेड़, मंडी डायरेक्टर ओंकार डामोर, मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, उपभोक्ता भंडार झाबुआ के प्रबंधक लोकेंद्र सिंह राठौर, मेघनगर मार्केटिंग अध्यक्ष संजय श्रीवास सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। भारत माता के जयकारे से स्वागत भाषण की शुरुआत करते अनोखीलाल मेहता ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जो समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करती है। देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीब वर्ग के लिए कई योजनाएं लागू की है जिनमे प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रमुख है। मेहता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के साथ हर वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं बना रखी है अब कार्यकर्ताओं को चाहिए कि समन्वय के साथ काम करे जिससे गरीबों को लाभ मिलेगा।
मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए जितनी योजनाएं बना कर उसका अंजाम दिया है उतनी भारत के इतिहास में भी नहीं बनी। जिला कार्यकारिणी के सदस्य प्रकाश छाजेड़ ने उज्जवला योजना पर कहा कि एक समय ऐसा भी था जब गरीब आदिवासी 1 लीटर केरोसिन के लिए घंटो कतार में खड़े रहने को मजबूर होते थे। छाजेड़ ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन और नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास वाला नारा और सैकड़ो जनकल्याणकारी योजनाओं का ही प्रतिफल है कि पूरे हिंदुस्तान में अब कमल के फुल की सरकार बन रही है। प्रकाश छाजेड़ ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सरकार अपना काम बखूबी कर रही है अब हमारी जिम्मेदारी है कि अपने व्यक्तिगत स्वार्थ और आपसी मनमुटाव को छोड़ कर हम पार्टी के लिए जी जान से मेहनत करे ताकि आने वाले हर चुनाव में लोग सिर्फ और सिर्फ कमल को ही वोट करें। विधायक भूरिया ने ग्रामीण महिलाओं को आदिवासी भाषा में संबोधित करते कहा कि आप लोग स्वयं बताएं कंडे और लकड़ी से अपना चुल्हा जलाने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था साथ ही शरीर में कई तरह की बीमारियां भी होती थी। आजादी के बाद देश को मोदीजी के रुप में ऐसा प्रधान मंत्री मिला जो समाज के अंतिम वर्ग तक के लिए कार्य कर रहे हैं और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना बना कर उन्होनें आपको कई बीमारियों से भी बचा लिया है। भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताते भूरिया ने कहा कि अटलबिहारी वाजपेई की ग्रामीण सडक़ योजना ने ग्रामीणों की जिंदगी बदल कर रख दी वहीं मोदीजी की सरकार ने तो गरीबों के लिए ऐतिहासिक योजनाएं बनाई है और उस पर अक्षरत: पालन भी किया जा रहा है। सभा को मंडल महामंत्री दिलीप डावर ने भी संबोधित किया। पारा क्षेत्र में उज्जवला योजना के तहत 15 कनेक्शन ग्राम बेहड़वी, 15 दात्याघाटी, 6 खरडू छोटी, 3 रातीमाली पारा, 2 बलोला, 2 गोमला रातीमाली इस तरह कुल 43 महिलाओं को दिए गए। कार्यक्रम में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य वेस्ता बामनिया, सरदार डावर, राजेश पारगी, सेकु रावत, कुंजरसिंह, गणेश प्रजापत, मिडिया प्रभारी राजा सरतालिया, पलाश कोठारी सहित क्षेत्र के कई सरपंच एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कलमोड़ा सिंचाई परियोजना पर मेरी जंग जारी है और जल्द ही इस पर कार्रवाही भी होगी या तो 13 बिंदु हटाओ या फिर अधिकारी को कार्यक्रम के बाद भाजपा के कई सरपंचो एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक को प्रधानमंत्री आवास योजना में आए नए 13 बिंदुओं के बारे में चिंता के स्वर में बताते कहा कि आप या तो इन नए 13 गाईड लाईन को हटाओ या फिर उस अधिकारी को जिन्होनें यह नियम जारी किए हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे सरकार की फजीहत हो सकती है। इस बात पर उत्तर देते विधायक ने कहा कि दो बिंदुओं को तो संशोधित कर दिया गया है और बाकि पर भी मैं लगातार चर्चा कर रही हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.