अब इस जिले मे नहीं हो सकेगी एक भी दाने की हेर फेर

0

अलीराजपुर Live के लिए “फिरोज खान बबलू ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

पश्चिमी मध्यप्रदेश का आदिवासी बहुल ” अलीराजपुर ” जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला बनेगा जहां उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान पहुंचने के दोरान एक भी दाना अनाज की हेर-फेर नहीं होगी । आज अलीराजपुर मे खाद्य एंव आपूर्ति विभाग की बैठक के दोरा न अलीराजपुर कलेक्टर ” गणेश शंकर मिश्रा ” ने उचित मूल्य की दुकानों ( p ds) पर खाद्यान्न भेजने के नये नियम जारी किये है प्रकिया को पारदर्शी बनाते हुए कलेक्टर ने आदेश दिये है कि अब वेयसहाऊस से उचित मूल्य की दुकानों तक राशन संबंधित ” sdm” की निगरानी मे परिवहन किया जायेगा । प्रत्येक ट्रक के साथ नोडल अधिकारी भी उचित मूल्य की दुकानों मे जाकर सामग्री का भोतिक सत्यापन करेगा । परिवहन मे लगे ट्रको का नये सिरे से रुट चाट॔ किया जायेगा । इतना ही नहीं प्रत्येक ट्रक के मूवमेंट की जानकारी सभी को ” एसएमएस ” के माध्यम से दी जायेगी । जिन लोगों को ट्रको के मूवमेंट की जानकारी दी जायेगी उनमें सरपंच ; उप सरपंच ; पूव॔ उपसरपंच एंव पत्रकार भी शामिल होगे

यह निर्देश भी जारी किये ।
================
* खाद्यान्न परिवहन मे लगे ट्रक पीले रंग से रंगे जायेंगे ।
* सभी ट्रको मे GPS सिस्टम इनस्टाल किये जायेंगे ।
* वेयरहाऊसो मे CCTV कैमरा इन स्टाल करने का कार्य एक महीने के अंदर पूर्ण होगा ।
*वेयरहाऊसो मे CCTV कैमरों का लाइव फीड इंटरनेट के माध्यम से कोई भी नागरिक देख सकेगा ।

गोरतलब है कि अगले महीने से अलीराजपुर जिले मे 113 नयी उचित मूल्य की दुकानें खोली जा रही है जिसके बाद जिले की हर पंचायत की अपनी उचित मूल्य की दुकान होगी ओर इन दुकानों का संचालन स्वयं सहायता समूहों को दिया जायेगा । इसके पीछे प्रशाशन की मंशा सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे सहकारिता क्षैत्र की मोनोपाली को समाप्त करना है । कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि हमारी मंशा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाना है ओर आम आदमी तक उसके हक के खाद्यान्न को विधिअनुसार पहुंचाना है

Leave A Reply

Your email address will not be published.