Trending
- युवक ने परिजनों से मांगे रुपये… नही दिए तो काट ली हाथ की नस
- मंत्री भूरिया के प्रयासों से जिले में 53.27 करोड़ की लागत के छात्रावासों के निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति
- चोरों के हौसले बुलंद, कुएं में से फिर निकाल ले गए वाटर सप्लाई की मोटर
- उमरा के लिए रवाना हुए जायरीन, सुखद यात्रा की दी मुबारकबाद
- मावठे के साथ वर्षा ऋतु की बिदाई के संकेत, क्षेत्र में घना कोहरा छाया
- आम्बुआ के बिजासन माता मंदिर पर उत्साह से मनाया अन्नकूट महोत्सव
- युग परिवर्तन तो होकर रहेगा, हमें निमित्त बनना है यह हमें तय करना है : संतोष वर्मा
- आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन की बैठक में ओल्ड पेंशन बहाली आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर हुई बात
- किसानों का हित सर्वोपरि- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को फिर से मिलने लगा पका भोजन
सत्कार सुपर एवं राज राइडर्स के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए राज राइडर्स की टीम ने वाहिद के 107 रन और कप्तान अजय राज के शतक की मदद से 10 ओवर में 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था जिसका पीछा करते हुए सत्कार सुपरकिंग मात्र 129 रन ही बना पाई। राज राईडर्स ने यह मैच 86 रनों से जीत लिया। वाहिद को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार पुरस्कार प्रदान किया गया। दूसरा सेमी फाइनल फुटविट फाईटर एवं केशव लायंस के बीच खेला गया। फुटविट के 102 रनों के जवाब मे केशव लायन ने 7 ओवरों में ही 103 रन बना कर मैच को जीत लिया। हरीश सोनी को मैन आफ दी मैच चुना गया। फाइनल मुकाबला राज राइडर्स एवं केशव लायंस के बीच खेला गया जिसमे पहले बैटिंग करते हुए राज राईडर्स ने 10 ओवर में 198 रनों का पहाड वाला स्कोर खड़ा कर दिया था जिसे केशव लायन नही बना पाया। और 101 रनों से राज राइडर्स ने व्यापारी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला जीतकर विजेता का खिताब अर्जित किया। विजेता टीम के कप्तान अजय पुरोहित एवं उनकी टीम को 21 हजार रुपए एवं ट्रॅाफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। उपविजेता केशव लायन के कप्तान मयंक रूनवाल एवं टीम को 11 हजार रूपये नगर एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। फायनल मुकाबले के पूर्व राम नवमी के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर भारत माता की आरती का आयोजन सकल व्यापारी संघ द्वारा किया गया जिसमे हजारों की संख्या में खड़े होकर लोगों ने भारत माता की आरती उतारी। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना कायम करने की भावना से किया गया।