BJP जिलाध्यक्ष को प्रशाशन ने थमाया शांति बनाये रखने का नोटिस

0

अलीराजपुर Live के लिए जोबट से ” पारससिंह भदोरिया ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

अलीराजपुर के प्रशाशन ने ” जोबट ” मे विगत वर्ष सियोन चर्च पर हमले के आरोप में आज अलीराजपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष ” राकेश अग्रवाल ” को धारा 107/16 यानी शांति बनाये रखने के लिए बाउंडेड करने का नोटिस दिया है इसके साथ ही राकेश अग्रवाल ओर उनके 15 अन्य सहयोगी आरोपियों को भी नोटिस देकर 10 -10 हजार रुपये से बाउंडेड होने को कहा गया है इसके साथ ही दूसरे पक्ष के निगम रेमंड ( बाबा ) ओर उनके 4 अन्य साथियों को भी इसी तरह का नोटिस देकर शांति भंग ना करने के लिए बाउंडेड होने को कहा गया है ।

इनको मिले नोटिस
============
1. राकेश अग्रवाल ; नितेश अग्रवाल ; मोंटू चौबे , चयन खत्री ,.राजेश जैन ; महेंद्र राठौड़ ; ओमु राठौड़ ; शुभम श्रीवास्तव ; विनीत वाणी ; राहुल वाणी ; कीर्तिश वाणी ; हरीश सोनी ; धर्मेन्द्र वर्मा ; अशोक वर्मा ; श्रेयक असोरिया ; सोनू साल्वी ।

दूसरे पक्ष की ओर से निगम रेमण्ड (बाबा) ; गौलु उर्फ़ निर्मल ; जितु उफ॔ जीतेन्द्र अजनार ; विक्की रोलिंग एंव
प्रिंस & राहुल शामिल है इसलिए तरह कुल 23 लोगों को यह नोटिस दिया गया है ।

लेकिन उठ रहे है नोटिस पर सवाल
======================
जोबट मे 107/16 के नोटिस देने के मुद्दे पर सवाल खड़े हो रहे है क्योकि जिस मामले को लेकर यह नोटिस दिये गये है उस मामले मे पुलिस करीब 11 महीने गुजर जाने के बाद भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है यानी एफआईआर के बाद चालान नहीं कर पाई मतलब साफ है कि पुलिस एफआईआर मे नामित लोगों को आरोपी नहीं मानती है अगर ऐसा है तो नोटिस उन्हीं को क्यो ?

यह था मामला
=========
दरअसल विगत 4 मई 2016 को जोबट के सियोन चर्च के फादर ईमानुएल पिता एरियन ने जोबट थाने मे एक एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित 16 लोगों पर चर्च पर हमला करने के गंभीर आरोप थे पुलिस ने धारा 295 , 427 , 147 & 149 के तहत एफआईआर दर्ज की थी हालांकि यह बात भी सामने आई थी कि खुद तत्कालीन एसडीओपी जोबट भी इस बात के गवाह थे कि आरोपीयो मे से अधिकांश लोग किसी तरह के घटनाक्रम मे शामिल नहीं है कुछ पत्रकारों को भी बेवजह नामजद किये जाने का आरोप पत्रकार संगठनों ने लगाया था । इस मामले मे बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि प्रशाशन खुद जोबट मे अशांति फैलाना चाहता है मामले मे अधिकारीयो से बात की जायेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.