लोहार समाज की बैठक आयोजित

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
क्षेत्र में नया गुजराती लोहार समाज को संगठित करने और आर्थिक विकास की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से समाज के झाबुआ जिला संगठन की साधारण सभा का आयोजन को स्थानीय सुंदर गार्डन में किया गया, जिसमें सदस्यता अभियान तेज करने, नई कार्यकारणी का गठन करने, स्टार्ट अप और अन्य कौशल विकास योजनाओं से समाज के युवाओं को जोडऩे जैसे मुद्दों पर कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसके साथ समाज में कुरीतियों को मिटाने और शैक्षणिक विकास के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया तथा संगठन को लोकतांत्रिक व पारदर्शी बनाने का संकल्प लिया। बैठक जिलाध्यक्ष मोहनलाल मिस्त्री की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। पश्चात संगठन सचिव शैतानमल लोहार ने सधारण सभा में रखने वाले प्रस्तावों की चर्चा की। अध्यक्ष ने नवीन गठीत कार्यकारणी में शामिल पदाधिकारियों के नामों का उल्लेख करते हुए आगामी दिनों की कार्ययङ्क्षजना पर प्रकाश डाला। बैठक में परामर्शदाता मंडल का गठन किया गया, जिसमें जीवन लाल मिस्त्री बामनिया, शांतिलाल मिस्त्री पेटलावद तथा कैलाश मिस्त्री पेटलावद सहित पांच सदस्यों कङ्क्ष शामिल किया गया जबकि रामलाल लोहार, हीरालाल मिस्त्री करड़ावद, नारायण मिस्त्री बरवेट आदि को नवीन कार्यकारणी में स्थान दिया गया। कार्यक्रम मेंझाबुआ, दाहोद, रायपुरिया, खवासा, बामनिया, करवड़, सारंगी, बरवेट, झकनावदा ,नारेला, भामल आदि स्थानों के समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसके साथ ही युवा ईकाइ के गठन को लेकर भी चर्चा की गइ। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार ने किया और आभार मुकेश मिस्त्री ने माना.

Leave A Reply

Your email address will not be published.