चैत्र नवरात्रि महोत्सव 29 से 5 अप्रैल तक

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय नागेश्वर कल्याण धाम (श्रीकलाजी मंदिर) सुतरेटी रोड थांदला पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि महोत्सव 29 मार्च से 5 अप्रैल तक मनाया जाएगा। गादीपति नारायणसिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि महोत्सव में प्रतिदिन संध्या आरती के पश्चात भजन-कीर्तन का आयोजन रखा गया है। नवरात्रि में प्रतिदिन मां नागणेचा एवं कलाजी महाराज का आकर्षक श्रंगार किया जाएगा। चैत्र शुक्ल पंचमी 1 अप्रैल को सायं 4 बजे से जयमल सरकार द्वारा गादी से आशीर्वाद प्रदान किए जाएंगे। चैत्र शुक्ल अष्टमी 4 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से दो दिवसीय यज्ञ का आयोजन रखा गया है जिसकी पूर्णाहूति चैत्र शुक्ल नवमी (रामनवमी) को होगी। इसके पश्चात गादी से कलाजी महाराज द्वारा आशीर्वाद प्रदान किए जाएंगे। नागेश्वर कल्याण भक्त मंडल ने भक्तों से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिरकत कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.