झाबुआ। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर मनमानी करने वाले सेल्समैन पर लगाम कसने के लिए सूचना संबंधी बोर्ड, फ्लेक्स सभी उचित मूल्य की दुकानों पर लगवाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी खान को निर्देशित किया है। अब प्रत्येक दुकान पर फ्लेक्स लगाकर यह प्रदर्शित किया जाएगा कि अत्योदय परिवार को 35 किलो अनाज एवं प्राथमिकता परिवार को प्रति सदस्य 5 किलो अनाज 1 रुपए प्रति किलो की दर, से 1 किलो नमक 1 रुपए प्रति किलो, 1 किलो शकर प्रति परिवार 13.50 रुपए की दर से प्रदान की जाएगी एवं प्रतिमाह 5 लीटर केरोसिन दिया जाएगा। दुकान में प्रतिदिन उपलब्घ गेहूं, मक्का, चावल, शकर नमक एवं केरोसिन की मात्रा भी प्रदर्शित की जाएगी। बोर्ड पर स्टाॅक की सूचना प्रदर्शित नहीं करने पर सेल्समैन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता को यदि सामाग्री प्राप्त न हो, तो सी एम हेल्प लाईन के 181 नंबर पर शिकायत करे। का डंडा झाबुआ। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर मनमानी करने वाले सेल्समैन पर लगाम कसने के लिए सूचना संबंधी बोर्ड, फ्लेक्स सभी उचित मूल्य की दुकानों पर लगवाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी खान को निर्देशित किया है। अब प्रत्येक दुकान पर फ्लेक्स लगाकर यह प्रदर्शित किया जाएगा कि अत्योदय परिवार को 35 किलो अनाज एवं प्राथमिकता परिवार को प्रति सदस्य 5 किलो अनाज 1 रुपए प्रति किलो की दर, से 1 किलो नमक 1 रुपए प्रति किलो, 1 किलो शकर प्रति परिवार 13.50 रुपए की दर से प्रदान की जाएगी एवं प्रतिमाह 5 लीटर केरोसिन दिया जाएगा। दुकान में प्रतिदिन उपलब्घ गेहूं, मक्का, चावल, शकर नमक एवं केरोसिन की मात्रा भी प्रदर्शित की जाएगी। बोर्ड पर स्टाॅक की सूचना प्रदर्शित नहीं करने पर सेल्समैन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता को यदि सामाग्री प्राप्त न हो, तो सी एम हेल्प लाईन के 181 नंबर पर शिकायत करे।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया