बिजली नहीं मिलने से किसान खेतों में नहीं कर पा रहे सिंचाई, फसलें सूखी

0

आवेदन बताते किसान अमरसिंह बामनिया

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबडी से तीन किमी दूर ग्राम लिमखोदरा में दस दिन से बिजली सप्लाई बंद कर दिया गया है जिसे मक्का की फसल को नुकसान हो गया है, क्योंकि पारा ग्रिड के अंतर्गत ग्राम लिमखोदरा की घरेलू बिजली बिल भुगतान न होने के चलते विद्तु मंडल द्वारा विद्युत सप्लाई बंद कर दिया गया है जिसमें मक्का की फसल को पानी नहीं मिलने से खेत में ही सूख रही है। वही परीक्षा का समय है और ग्रामीण में छात्र-छात्राओं को रात में ब्लैकआउट रहने से पढ़ाई काफी विध्न उत्पन्न हो रहा है। गरमी और मच्छरों के बीच लालटेन और केंडिल में बच्चे अपनी परीक्षा की तैयारियां कर रहे हैं। वही किसान अमरसिंह कालिया बामनिया ने बताया कि बिजली बंद होने से काफी नुकसान हुआ है मेरे द्वारा पारा के जय परमानंदानी से भी बात की गई लेकिन नहीं मानने पर कलेक्टर को भी आवेदन दिया गया है। वही विधायक से भी बातचीत करवाने पर यही जवाब दिया जाता है, विद्युत सप्लाई चालू करवा दिया जाएगा, परंतु बिजली है कि चालू नहीं हो पा रही है। किसान बामनिया का कहना है कि बिजली चालूू नहीं होने से वे खेत में खड़ी फसल को विद्युत मोटर से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। किसान का कहना है कि उनका स्थाई कनेक्शन है और राशि भी बकाया नहीं है, फिर भी बिजली विभाग की हठधर्मिता अब उन पर भारी पड़ रही है।
दस हजार का बिल-
इस बारे में गुलचंद दुबलिया डामोर का कहना है कि हमारे यहां पर एक बत्ती कनेक्शन नहीं है फिर भी हमें कम से कम 10 हजार रुपए के बिजली बिल थमा दिया गया। हम इतना भारी भरकम बिल कहां से से भरे?
जिम्मेदार बोल-
मार्च माह के बिजली बिल बकाया होने से सप्लाई बंद कर दी गई है।
– जय परमानंदानी, पारा

Leave A Reply

Your email address will not be published.