भगतसिंह की 86वीं पुण्यतिथि कांग्रेस ने शहीद दिवस के रूप में मनाई

0

झाबुआ। शहीद भगत सिंह की 86वीं पुण्यतिथि कांग्रेसियों द्वारा शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शहीद-ए-आजम भगतसिंह के चित्र पर माल्यायर्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर दो मिनट का मौन रखा व श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने कहा कि शहीद भगतसिंह भारत के एक महान स्वतंत्रता सैनानी थे तथा उन्होंने देश की आजादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार से लोहा लिया। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने इस अवसर पर कहा कि शहीद भगत सिंह एक क्रांतिकारी के साथ ही एक महान चिंतक भी थे। उनके सेवा, त्याग और देश प्रेम के लिए पीड़ा सहन करने की अटूट क्षमता थी। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने कहा कि भगतसिंह ने केन्द्रीय संसद में बम फेंककर भी भागने से मना कर अपने साहस का परिचय दिया जिसके फलस्वरूप इन्हेंम 23 मार्च 1931 को इनके दो अन्यफ साथियों राजगुरू तथ सुखदेव के साथ फांसी दे दी गई। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में साम्राज्यवाद मुर्दाबाद और इंकलाब जिंदाबाद के नारे को बुलंद किया। जिला महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, पार्षद अविनाश डोडियार, राजेश डामोर, दीपक डोडियार, थावरिया डामोर, रविन्द्र सिंह चौहान, सौरव चौहान, मंडोर पूर्व सरंपच सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.