झाबुआ Live के लिए ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE पड़ताल
थादंला मे कांग्रेस पार्षद ” मनीष बघेल” के 75 घंटे के धरने ने कई सवाल नगर की राजनीति को लेकर खडे हो रहे है झाबुआ Live यहाँ इन सवालों की पडताल कर रहा है । दरअसल 5 सवाल बुनियादी तोर पर मनीष बघेल के धरने के साथ ही खडे हो गये है यह सवाल थादंला के हर नागरिक उफ॔ मतदाता के जेहन मे उठ रहे होंगे लेकिन आम मतदाता सिफ॔ चुनाव मे ही अपना गुस्सा निकाल पाता है ।
