पार्षद मनीष बघेल ने 75 घंटे का अनशन एसडीएम की समझाइश के बाद किया समाप्त

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
पार्षद मनीष बघेल आज प्रशासन की समझाइश एवं उनके द्वारा रखी गई जांच करने की मांग 15 अप्रैल तक पूरी कर रिपोर्ट पेश किए जाने के लिखित आश्वासन के बाद अपना अनशन समाप्त किया। 16 मार्च प्रात: 11 बजे अनशन पर बैठे पार्षद मनीष बघेल ने रविवार 19 मार्च दोपहर 2 बजे बाद अपना 75 घंटे का अनशन अनुविभागीय अधिकारी सत्यनाराण दर्रो की समझाइश के बाद ज्यूस पीकर समाप्त किया। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि 15 अप्रैल तक पार्षद मनीष बघेल द्वारा नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले सक्षम अधिकारी द्वारा जांच करवा कर रिपोर्ट दी जाएगी। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाह एवं वरिष्ठ पत्रकार कुंदन अरोरा ने मनीष बघेल द्वारा रखी गई मांगे प्रशासन के सामने रखी गई। एसडीओपी एनएस रावत, थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल, बीएमओ डॉ.कमलेश परस्ते, डॉ. मनीष दुबे, सीएमओ शीतल जैन, सांसद प्रतिनिधि गुलाम कादर खान, आशीष भूरिया, राजेश डामर, विकास रावत, जसवंत भाबर, समर्थ उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय, आंनद चौहान, सुधीर भाबर सहीत जन प्रतिनिधियों, नगर परिषद कर्मचारियों, नगरवासियों व पत्रकारों की उपस्थिति में अनशन खत्म करवाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.