हजरत दीदार शाह वली प्याऊ का एसपी जैन करेंगे शुभारंभ

0

झाबुआ। शहर के सज्जन रोड पर छोटे तालाब के सामने स्थित हजरत दीदार शाह वली रे.अ. की दरगाह पर हजरत दीदार शाह वली प्याऊ का उद्घाटन 20 मार्च दोपहर 11 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए उर्स कमेटी के सदर नीरजसिंह राठौर एवं सचिव जैनुद्दीन शेख ने बताया कि इस प्याऊ का निर्माण दरगाह में दर्शन के लिए आने वाले बाबा के भक्तों के साथ सज्जन रोड पर राह चलने वाले लोगों एवं वाहन चालकों की सुविधा को देखते हुए किया गया है। गर्मी में यह प्याउ लोगो के सूखे कंठ को तृप्त करेगा। इससे लोगों को साफ एवं ठंडा पानी मिलेगा। राठौर एवं शेख ने बताया कि यह प्याऊ बारह मासी लोगों को शीतल पेय प्रदान करेगा।
समाजसेवियों के सहयोग से किया गया है निर्माण
उर्स कमेटी के सचिव जेनुद्दीन शेख ने आगे बताया कि यह प्याऊ शहर के समाजसेवी एवं दान-दाताओं के सहयोग से दरगाह परिसर में निर्मित किया गया है। वाटर कूलर की व्यवस्था गोपाल कॉलोनी निवासी मन्नू डोडियार द्वारा की गई है। वहीं फिल्टर मशीन राजू रंजन सिन्हा ने उपलब्ध करवाई है तो प्याउ में बारह मासी पानी की व्यवस्था करने का जिम्मा देवझिरी एप्लायंस के लालाभाई शाह ने लिया है। प्याउ का संचालन उर्स कमेटी द्वारा किया जाएगा। हजरत दीदार शाह वली रेअ उर्स कमेटी के संरक्षक डॉ. केके त्रिवेदी, इंदरसेन संघवी, डॉ. वाहिद शेख ‘फराज’, सुभाष छाबड़ा के साथ पदाधिकारियों में समीउद्दीन सैयद, सैयदभाई मेकेनिक, दिलीप संघवी, अयुब अली सैयद, एजाज नाजी धारवी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, वसीम सैयद आदि ने प्याऊ के उद्घाटन समारोह में सभी से उपस्थित रहने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.