जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों ने पुलिस प्रकरण दर्ज पर सौंपा ज्ञापन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
विगत दिनों जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की संस्था और कर्मचारियों के खिलाफ बिना अपना पक्ष रखे पुलिस प्रकरण दर्ज करने पर मंगलवार को बैंक कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। एक तरफ कर्मचारी प्रशासन की कार्रवाई गुरेज नहीं रखते तो ओर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए बताया कि सभी के साथ न्याय होगा लेकिन दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। दरअसल कलेक्टर के निर्देश पर विगत दिनों खाद्य विभाग ने विपणन सहकारी संस्था जोबट द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान बेहड़वा तथा अलीराजपुर के लक्ष्मणी की उचित मुल्य की दुकान पर अनियमितता पाए जाने पर संस्था प्रबंधक के साथ विक्रेताओं को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस में प्रकरण दर्ज होते ही बैंक कर्मचारी संघ के साथ संस्थागत कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोलते हुए जिला प्रषासन द्वारा की गई कार्रवाई को उचित नहीं माना। बैंक कर्मचारियों ने अपने ज्ञापन में बताया कि बैंक कर्मचारियों के खिलाफ 11 मार्चको ही पुलिस प्रकरण दर्ज कर दिया गया था जबकि उन्हें मिले सूचना पत्र में उनका जवाब 20 मार्च तक प्रस्तुत करने का बताया गया। ज्ञापन में दोनों प्रकरणों का हवाला देते हुए बताया गया कि आरोप लगाने पर जिला प्रशासन द्वारा आरोपित अधिकारी कर्मचारियों को अपनी बात बताने का अवसर देना चाहिए था। जो जिला प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया। अपने तर्को तथा ज्ञापन के माध्यम से बैंक कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताने का प्रयास किया। इस पर कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन जो इन प्रकरणों में दोषी नहीं है उनके साथ सहानुभूति रखते हुए न्याय किया जाएगा।
ये थे उपस्थित
ज्ञापन देते समय बैंक के सुरेशचंद्र वाघे, महिपालसिंह राणावत, बालाप्रसाद प्रजापति, महेन्द्र राठौड़, राजेश वाघेला, मुकामसिंह बघेल, डुंगरसिंह डुडवे, कुवरसिंह भिंडे, कैलाशचन्द्र कायत, केरूसिंह गाडरिया, शैलेन्द्रसिंह, जगदीश डावर,कमलेश श्रीवास्तव, कुंवरसिंह डावर, आजाद खांन, नितिन सोलंकी, कृष्णाकांत बैरागी, दिनेश पांचाल, रामसिंह राठौड़, राजू मंडलोई, धर्मेन्द्र पांचाल उपस्थित थे।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते बैंक कर्मचारी संघ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.