ग्राम पंचायत की लापरवाही बनी परेशानी का सबब

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
निर्मल ग्राम पंचायत तारखेड़ी के समीप मुख्य चौराहे पर नाले में करीब छह माह से पानी जमा हुआ है। नाली से उठती बदबू व गंदगी के चलते आसपास के रहवासी बीमारियों से ग्रसित है, परन्तु पंचायत की लापरवाही से स्वच्छता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे। विश्व मंगल मंदिर पर इसी मार्ग से भक्त जाते है जिनका यहां से निकलना दुश्वार हो जाता है। ग्रामीणों ने नाले की सफाई के लिए कई बार ग्राम पंचायत को आवेदन दिए लेकिन जिम्मेदारों ने इस समस्या की ओर आज तक ध्यान नहीं दिया। नाले में गंदगी के कारण मच्छरों व अन्य कीटों की भरमार है। गंाव मे पिछले वर्ष में डेंगू जैसी खतरनाक महामारी के चलते 5 लोगों की जान चली गई। नजदीक ही शासकीय स्कूल एवं पंचायत भवन है जिसके चलते छात्र-छात्राओं व लोगों का आना-जाना इसी मार्ग से होता है जिसके चलते लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलने को मजबूर है।
पंच कुलदीप सिंह, पूर्व सरपंच लिम्बा, दुलेसिंह, आनदीलाल पटेल एंव स्वयं सहायता समूह की सचिव अध्यक्ष द्वारा कई बार पंचायत को अवगत करवाया गया लेकिन लापरवाही आज तक दवाइयों का छिडक़ाव भी नहीं किया गया। इस बारे में तारखेड़ी के सचिव तोलसिंह निनामा का कहना है कि जल्द ही नाले की सफाई करवा दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.