नुक्कड़ नाटक से दिया ग्रामीणों को संदेश बेटी देश का भविष्य

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ीखट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की जिला इकाई द्वारा प्रजनन स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गर्भवती माता की देखभाल, सुपोषण, किशोरी बालिकाओं में रक्त अल्पता निदान पर जागरूकता संचार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है जो की शुक्रवार को झाबुआ-ग्वालियर द्वारा ग्राम बड़ी खट्टाली में प्रजनन, मातृ एवं शिशु स्वास्थय विषय पर एक जन-जागरूकता रैली निकालकर कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल किया जागरूक प्राथमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को खट्टाली के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। रैली खट्टाली के मुख्य मार्गो से होते हुए ग्राम पंचायत बडी खट्टाली प्रांगण कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने मार्गदर्शन दिया।
नुकड़ नाटक से दिया स्वास्थ्य संदेश-
नुकड़ नाटक की टीम ने भी कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक द्वारा स्वच्छ भारत अभियान, प्रजनन, मातृ एव शिशु स्वास्थ्य, बेटी बचाओ अभियान जैसी योजनाओं के बारे में नुकड़ नाटक द्वारा बताया गया। नुकड़ नाटक में बेटी देश का भविष्य है जैसे कई अहम बातों पर प्रकाश डाला गया। नुक्कड़ नाटक दल के सदस्यों ने लोकगीत कठपुतली नृत्य के माध्यम से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, किशोर सुरक्षा, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव उपचार की जानकारी तथा विभाग की अन्य योजनाओं के प्रति जागरूकता पर बल दिया जाएगा। राणापु-झाबुआ के नुक्कड़ नाटक दल के कलाकारों ने शुक्रवार को कई स्थानों पर जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन सीएस सिंह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग्वालियर सीडी भूरिया, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी झाबुआ डॉ केसी गेहलोत, सरपंच भारतसिंह, प्रमोद शर्मा, जगदीश परवाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सीडी भूरिया द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा आभार सरपंच भारतसिंह ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.