नपा उपाध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप : आरक्षित पुलिस चौकी को नपा अध्यक्ष ने औने-पौने दामों में की नीलामी

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
नपा परिषद के अध्यक्ष द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए नपा के खजाने को तथा जनहित को भारी नुकसान पहुंचाते हुए नपा अध्यक्ष ने भारी आर्थिक भ्रष्टाचार किया है। नपा उपाध्यक्ष विक्रम सेन द्वारा इस प्रकार के कई आरोप कलेक्टर तथा एसपी को जनसुनवाई में शिकायत की कि जिला मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित बुनियादी शाला के कॉर्नर पर कई दशक से पुलिस चौकी गुमटी में स्थापित थी। इस जगह पर पूर्व नपा परिषद ने दो कक्षों का निर्माण किया था, जिसमें से एक कक्ष पुलिस चौकी हेतु आरक्षित रखा गया था। चूंकि बस स्टैंड पर पुलिस द्वारा 24 घंटे कई पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं उनकी एक जगह निर्धारित नहीं है। इस आरक्षित पुलिस चौकी को जनहित में पुलिस विभाग को सौंपा जाना था परन्तु अध्यक्ष द्वारा नाममात्र की राशि लेकर फर्जी तरीके से कागजी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को नीलाम कर दी है जबकि यह दुकान नीलाम नहीं हो सकती थी तथा इस दुकान की नीलामी में दस लाख से ज्यादा की राशि भ्रष्टाचार के रूप में ले ली गई, जबकि इस दुकान की कीमत नीलामी में दर्शाई कीमत से बीस लाख रूपये ज्यादा है। इसी के साथ अलीराजपुर नपा परिषद द्वारा बाजार बैठक की नीलामी होना चाहिए परन्तु अध्यक्ष द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर कुछ लोगो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नपा के खजाने को हानि पहुंचाई है। प्रतिवर्ष बाजार बैठक का ठेका मात्र 20 प्रतिशत की दर से पांच साल पहले हुए नीलाम बोली की राशि साढे तीन लाख में वृद्धि कर दे दिया जाता है जबकि आम्बुआ जैसे छोटे से गांव में लगभग आठ लाख रुपए जोबट में 12 लाख रुपए से अधिक में दिया जाता है। जिला मुख्यालय का बाजार क्षेत्र दो वर्ग किलोमीटर में है बावजूद इसके नियम विरूद्ध जाकर नीलाम बोली नहीं करवाना तथा एक ही ग्रुप को ठेका एक्सटेंशन करना भारी भ्रष्टाचार के तहत किया जाता है। इसी तरह अन्य बैठक के ठेके भी गलत तरीके से विगत वर्ष तक दिए गए। वही नपा अध्यक्ष द्वारा नागरिकों को टैक्स से प्राप्त वेतन लेने वाले एक दर्जन से अधिक नपा कर्मचारियों को अपने घरेलू कार्यो तथा गोबर सोरने एवं कृषि कार्य में दुरूपयोग कर कार्य करवाया जा रहा है। विक्रम सेन ने आवेदन में अध्यक्ष के पद के दुरूपयोग की तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि विक्रम सेन ने पूर्व में शौचालय निर्माण तथा प्रशिक्षण में भारी धांधली की शिकायत की थी। जिसमें जांच पूर्ण होकर प्रथम दृष्टया नपा अध्यक्ष, सीएमओ सहित दर्जनभर से अधिक दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.