सांसद भूरिया ने किया करोड़ों शिलान्यास व भूमिपूजन

0

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मंयक गोयल की रिपोर्ट-
रतलाम झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया के एक दिवसीय राणापुर के तूफानी दौरे में शहर को विकास कार्यो की सौगाते दी। उन्होंने जगह जगह नारियल फोडकर ओर विधि विधान से पूजन कर भूमिपूजन किया। उन्होंने सांसद निधि से जोबट नाके पर सांसद निधि से बनवाये गये यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण भी किया। सांसद भूरिया ने करीब 3.5 करोड़ विभिन्न कार्यो शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। इसी के साथ वार्ड 14 में 12 लाख 50 हजार की लागत से सामुदायिक भवन व वार्ड 6 में 18 लाख 6 हजार से सीमेंट रोड, 6 लाख की लागत से नए बस स्टैंड पैट यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया।
31 लाख 76 से डामरीकरण कार्य-
19 लाख 61 हजार से डामरीकरण कार्य वही आज तक मांग जो किसी नगर परिषद द्वारा नहीं पूरी हुआ वो वर्तमान परिषद ने पूरी की नगर की शान कहे जाने वाले राणा तालाब के सौन्दर्यकरण का भूमिपूजन 2 करोड़ एक लाख से कांतिलाल भूरिया ने किया। इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, विक्रांत भूरिया, हर्ष भट्ट, जिला पंचायत सदस्य रमिला डामोर, नगर परिषद सीएमओ भरतसिंह टाक पार्षद, विधायक प्रतिनिधि कांतिलाल प्रजापत, सांसद प्रतिनिधि विजय शाह, मेहमूद जकरियाए, नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.