बैंक हड़ताल की सूचना के अभाव में बैंक के बाहर घंटों बैठे रहे ग्रामीण

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा राज सरतलिया की रिपोर्ट-
मंगलवार को बैंकों में होने वाली हड़ताल से क्षेत्र के ग्रामीणों की फजीहत हो गई। बैंक ऑफ बड़ौदा की पारा शाखा पर अलसुबह 7 बजे से ही ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई थी। बैंक के बाहर किसी भी प्रकार की कोई सूचना चस्पा नहीं होने से बैंक के काम से आए हुए ग्रामीण असमंजस की स्थिति में थे। इसे देखते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी राजा सरतालिया ने जब ग्रामीणों का हड़ताल के बारे में बताया तब वे मायूस होकर घर को लौट गए। लीड बैंक मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि वैसे तो अखबारों के माध्यम से ग्राहकों को सूचना दी ही गई थी पर स्थानीय शाखा पर भी हड़ताल के संबंध में सूचना चस्पा होनी चाहिए। 8 किमी दूर महुड़ीपाड़ा से आए किशन चैहान, जोगड़ी मसानिया तथा 65 वर्षीय जैराम कुकला ने बताया कि हम सुबह 7 बजे से बैंक खूलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं फतेपुरा से आए ग्रामीण जुवानसिंह ने कहा कि बैंक के बार बार चक्कर काटने में हमें परेशानी होती है अगर हड़ताल की सूचना लिखी होती तो हम चार घंटे तक इंतजार नहीं करते।वही बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर अलसुबह 7 बजे से ही ग्रामीणोकी भीड़ जमा हो गई थी और सूचना के अभाव में ग्रामीण करीब 4 घंटे बैठे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.