भगोरिया पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की बैठक में पुलिस ने दी हिदायत

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
अंचल का सबसे बड़ा पर्व माना जाने वाला भगोरिया पर्व को लेकर रविवार शाम नगर में सुरक्षा बैठक संपन्न हुई। पारा भगोरिया हाट 9 मार्च गुरुवार को है जिसे हर्षोल्लास से मानाने हेतु बैठक में नगर व आसपास क्षेत्रों के अभी सरपंच-तडवी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में झाबुआ थाने के एसडीओपी परिहार ने भगोरिया पर्व को सुरक्षा व अनुशासन में रहकर मानाने के दिए निर्देश जिसमे अवैध शराब, ताड़ी और भगोरिया हाट में हथियारों के लाने पर प्रतिबंध लगाने संबंधी हिदायत दी। भगोरिया हाट का समय शाम 4 बजे तक सीमित किया गया। इस दौरान उपस्थित सरपंच तड़वियों को समझाया गया कि यह पर्व शांति और अनुशासन पूर्वक मनाये किसी भी प्रकार का विवाद न होने दे भगोरिया हाट में निकलने वाली राजनीतिक पार्टियों की गैर के समय में फासला रखा जाए। बैठक में एसडीओपी रावत, तहसीलदार, चौकी प्रभारी अंजलि श्रीवास्तव, जनपद सदस्य गजेन्द्र सिंह राठौर, कुंवर नरेशप्रताप सिंह राठौर, प्रकाश छाजेड़, भाजपा नेता दिलीप डावर, सरपंच,पंच, तड़वी सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.