आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ 20 को सिर पर काला दुपट्टा बांधकर करेगी विरोध प्रदर्शन

0

झाबुआ। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ इकाई द्वारा 20 फरवरी को जिला मुख्यालय पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं मजदूरों की शोषण व विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार को जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने केंद्रों पर तालाबंदी कर इस विरोध प्रदर्शन में झाबुआ पहुंचेगी। इस विरोध प्रदर्शन के लिए सभी ने एक दिन का सामूहिक अवकाश की स्वीकृति ली है। जिले की सभी कार्यकर्ताओं से प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा गोयल ने अपील कि वे प्रात: 11 बजे उत्कृष्ट स्कूल मैदान झाबुआ पहुंचे। दोपहर 2 बजे से उत्कृष्ट स्कूल मैदान से एक रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती कलेक्टोरेट पहुंचेगी और जहां पर कलेक्टर अनुराग चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगे रखी जाएगी। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा गोयल ने कहा जिले की समस्त कार्यकर्ताएं शासन-प्रशासन की शोषणकारी नीतियों के चलते रैली में सिर पर काला दुपट्टा बांधकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.