खस्ताहाल झाबुआ-रतलाम रुट को लेकर बस चालक-परिचालक संघ ने एक दिन बसें बंद रख जताया विरोध

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद-घुघरी बस चालक परिचालक संगठन द्वारा घुघरी घाट पर बसे रोक कर रोड की दुर्दशा का विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व में संगठन द्वारा चक्काजाम करने का निर्णय लिया था, किंतु सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण चालक परिचालक संगठन द्वारा स्वैच्छिक रूप से झाबुआ-रतलाम रुट की 26 बसे बंद रखी गई और विरोध प्रदर्शन किया। बसे बंद होने से इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इस मार्ग की सभी बसें बंद रही, जिसके चलते दिन भर यातायात ठप से रहा।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार और टीआई-
संगठन द्वारा किए जा रहे आंदोलन को शांत करने के लिए तहसीलदार गरवाल और टीआई लोकेंद्रसिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और संगठन के लोगों से चर्चा कर उन्हें बताया कि 8 दिन में रोड रिपेयर का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। संगठन के लोगों का कहना है कि हम लंबे समय से परेशान हो रहे है फिर भी प्रशासन का कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। यदि आठ दिन में कङ्क्षई कार्रवाई नहीं की जाती है तो हमारे द्वारा फिर से आंदोलन किया जाएगा। चक्काजाम की जानकारी लगने के कारण पेटलावद, बामनिया, सारंगी चौकी का बल और रावटी चौकी का बल भी मौके पर पहुंच गया था। करवड़ चौकी प्रभारी मन्नु सिंह नायक भी अपने बल के साथ मौजूद थे।
ज्ञापन सौंपा-
इस मौके पर संगठन द्वारा तहसीलदार धनजी गरवाल को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि संगठन द्वारा रतलाम झाबुआ मार्ग को सुधारने के मुद्दे को लेकर चक्काजाम का निर्णय लिया गया था, किन्तु नियमों के तहत बसें बंद रख कर प्रदर्शन किया गया था। यदि 7 दिन की अवधि में सुधार कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो इस रुट की सभी बसे बंद रख कर गुजरने वाले वाहनों को रोक कर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन बंशीलाल शर्मा ने किया। टीआई लोकेंद्रसिंह ठाकुर के मुताबिक संगठन के लोगों को समझाया गया है। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 8 दिन में रोड रिपेयर का काम प्रारंभ हो जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर, यात्री बस संगठन तहसील अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष जयंतीलाल शर्मा, सचिव भयू मुस्तकीम, ईश्वरसिंह राठौर, राजू राठौड़, सरदार सुरेश चौधरी, दीपेंद्र सिंह,रामेश्वर, श्याम गुर्जर, कैलाश जोशी आदि ने सहयोग दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.