रसोइयनों को नहीं मिल रहा मेहनताना

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पिछले 7 माह से मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूहों और रसोईयनों को उनकी राशि नहीं मिली है, जिसके कारण बुधवार को सभी समूह की महिलाएं और रसोईयन सड़क पर उतरी और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने रैली निकालकर अपने मेहनताना नहीं मिलने की परेशानी सुनाई। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर तहसील कार्यालय पहुंची, जहां तहसीलदार गरवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा न तो उन्हें समय पर वेतन दिया जा रहा है और न ही समूह को उनका भुगतान किया जा रहा है। इसके साथ ही शासन के आदेश का पालन भी विकासखंड में नहीं हो रहा है। क्योंकि शासन के आदेश के अनुसार गैस की टंकी देने का प्रावधान है, लेकिन उन्हें टंकी तक नहीं दी गई। यही नही जिला प्रशासन से लेकर बीआरसी पेटलावद द्वारा कभी समूहों को 25 प्रातिशत राशि दी जाती है, तो कभी 60 प्रतिशत राशि देते है। महिलाओं का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो सभी महिलाओं को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा और वे मध्यान्ह भोजन नहीं बनाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.