जनसुनवाई पहुंचा थांदला-खवासा का जर्जर मार्ग, नहीं किया जा रहा पैचवर्क, राहगीर परेशान

0

झाबुआ। कलेक्टोरेट में प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने जनसुनवाई की। इस दौरान आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में जानीबाई पति गोपाल एवं यशोदा बाई पति मांगीलाल निवासी ग्राम रायपुरिया ने आवास स्वीकृति के लिए आवेद, नंदलाल मेण ने खवासा, थांदला मार्ग गड्ढों व धूल भरा होने की शिकायत की एवं रोड का पैचवर्क करवाने, दीवान पिता वालसिग, पुनिया पिता कलसिंग, मुकेश पिता वालसिंग निवासी ग्राम नागनखेडी तहसील मेघनगर ने भाई एवं भाभी की सिलिकोसिस बीमारी से मृत्यु हो जाने के कारण मुआवजा राशि का भुगतान करवाने, भोदरिया पिता मलजी निवासी चरपोटीपाडा ने तालाब निर्माण कार्य में डूब में आ रही भूमि का मुआवजा दिलवाने, ग्राम पंचायत महुडीपाडा ब्लाक पेटलावद के ग्रामीणों ने सरंपच एवं सचिव द्वारा खेत सड़क निर्माण कार्य की मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की एवं भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। इसी के साथ अन्ना पति बालू निवासी ग्राम आम्बा पिथनपुर तहसील झाबुआ ने पति की मृत्यु के बाद जनधन बीमा योजना की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। अन्ना ने जनसुनवाई में बताया कि पति ने कियोस्क बैंकिंग शाखा पारा में जन धन योजना में खाता खुलवाया था। मनीषा भूरिया झाबुआ ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिलवाने, रामस्वरूप शर्मा पिता सीताराम निवासी चैतन्य मार्ग उदयपुरिया वार्ड नं. 16 झाबुआ ने मानवेल कटारा पिता नागजी कटारा द्वारा पेड काटे जाने की शिकायत की एवं दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा आर्थिक हानि की क्षतिपूर्ति करवाने, जनपद पंचायत सदस्य रामा गवरा वरसिंह भूरिया ने ग्राम पंचायत भूतेडी के अंतर्गत बीट नवापाडा/माछलिया में वन विभाग की भूमि में तालाब निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने, सुरेश निवासी ग्राम पंचायत भाण्डाखेडा ने अधूरे पंचायत भवन का कार्य पूर्ण करवाने के लिए आवेदन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.