महाशिवरात्रि पर निलकंठेश्वर मंदिर पर किया आमंत्रण पत्र का विमोचन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
महाशिवरात्रि की तैयारियों के चलते मंगलवार को निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। शिव मित्र मंडल के सदस्यों ने मिलकर आमंत्रण पत्र का विमोचन किया। 24 फरवरी को महाशिवरात्रि पर शिव मित्र मंडल द्वारा विशेष आयोजन रखे जा रहे है जिसके चलते आमंत्रण पत्र भी छपवाए गए है, जिनका वितरण नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाएगा। इस बार कई राज्यों के विशेष कार्यक्रम भी इस आयोजन में रखे गए है। महाशिवरात्रि पर नगर के मुख्य मार्गों से भगवान निलकंठेश्वर की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
यह है आकर्षण-
शिव मित्र मंडल के इस 12वें आयोजन विशेष आकर्षण अघोरी शिव भक्त काशी विश्वनाथ, कृष्ण लीला दिल्ली, मां कालिका विक्राल रूप, रामभक्त हनुमानजी, तेरह थाली नृत्य, मयूर नृत्य, कालबेलिया समूह नृत्य, घूमर नृत्य, गुदूब बाजा लोक नृत्य, लावणी नृत्य की पेशकश, शिव तांडव नृत्य, अभिषेक मेहता और रीया सोमानी ,कुछ रंग प्यार के ऐसे भी फेम, रॉकिंग डांस ग्रुप, श्रीराम नासीक ढोल पार्टी रहेंगे। नगर में मंच बना कर प्रस्तुतियां दी जाएगी जिसमें नगर के नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, गणपती चौक, अंबिका चौक, सुभाष मार्ग, राम मोहल्ला, तिलक मार्ग, झंडा बाजार, कहार मोहल्ला, गांधी चौक और साईं मंदिर पर प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.