अवैध शराब कारोबारियों की गिरफ्त में नानपुर क्षेत्र

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर अंचल में अवैध शराब का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है, जगह-जगह ताड़ी बिक रही है। वहीं अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोग सरेआम अब शराब परोसने में मशगुल है। लेकिन जिम्मेदार अमला इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अवैध शराब बेचने के मकडज़ाल में कई युवाओं को भी अवैध कारोबारियों ने अपने कब्जे में ले रखा है, जिसके चलते अवैध कारोबारी जमकर चांदी काट रहे हैं लेकिन इस धंधे से जुड़े युवाओं का कॅरियर खत्म होता जा रहा है। कई युवा जल्द से रुपए बनाने के चक्कर में अपनी पढ़ाई भी छोड़ चुके हैं। ग्रामीणों युवाओं का अवैध शराब तस्कर जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं, कुछ रुपयों के लालच में युवा भी गलत रास्ता चुन चुके हैं। वे दोपहिया-चार पहिया वाहनों से शराब की तस्करी व बेचने में आसानी से नजर आ जाएंगे। जगह-जगह शराब परोसी जा रही है और इन शराब से लड़ाई-झगड़े भी आण होते हैं जा रहे है। क्षेत्र में चल रहे इस अवैध शराब के धंधे में जिम्मेदार पुलिस व आबकारी विभाग सब कुछ जानते हुए भी न जाने क्यों अनजान है? इसी की बानगी शनिवार रात 12 बजे एक बुलेरो एमपी 12 डी1969 से राजू पिता दीतला व एडू पिता भुवान निवासी खरपई सवारी वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे हैं। थाना प्रभारी सीताराम उपाध्याय ने सक्रियता दिखाते हुए बोलेरो की चेकिंग की और उसमें से 1 लाख 8 हजार रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त की। इस दौरान थाना प्रभारी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भादवि की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की। थाना प्रभारी उपाध्याय ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार क्षेत्र में बंद किया जाएगा, जल्द ही आला अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस अभियान चलाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.