लोक अदालत में 25 वर्षों से अलग रहे पति-पत्नी को मिलाया

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला न्यायाधीश वीसी कुलकर्णी के निदेश पर पेटलावद न्यायालय में भी लोक अदालत का आयोजन किया गय। लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश अनील कुमार चौहान व एके बरला ने सामजिक कार्यकर्ता लता जाधव व अभिभाषकों तथा पक्षकारों की उपस्थित थे। मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण किया। लोक अदालत में न्यायीधश चौहान के न्यायलय में कुल 26 व बरला के न्यायलय में 12 सहित कुल 38 प्रकरणों का निपटारा आपसी सहमति व समझौते के आधार पर किया गया।
न्यायाधीश चौहान के न्यायालय में सोनी बाई नामक महिला जो कि अपने पति लक्षमण निवासी पालेडी से लगभग 25 वर्ष से अलग रह रही थी। को न्यायालय एवं सामाजिक कार्यकता व अभिभाषक की आपसी समझाइश पर पुन: एक करवाया गया और दोनों के बीच राजी नामा करवाकर प्रकरण समाप्त किया गया। दोनो पति-पत्नी खुशी-खुशी वापस साथ में लौटे। प्रकरण में पैरवी अभिभाषक मनीष व्यास,दुगेश पाटीदार और बीएल परमार द्वारा की गई। लोक अदालत में अभिभाषक एव अध्यक्ष एएल वोहरा, एनके सोलंकी, राजेन्द्र चतुवेदी, विनोद पुरोहित, राहील रजा मंसूरी, कैलाश चौधरी, अनिल कुमार देवडा, निलेश कुशवाह, अविनाश उपाध्याय, मनोज पुरोहित, लक्षमीनारायण बैरागी, जितेन्द्र जायसवाल, राजेश यादव, रवि राज पुरोहित, मीरा चौधरी सहित सभी अभिभाषको व न्यायालीन कर्मचारीयो ने सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.