कार्यक्रम में मौजूद चौकी प्रभारी अंजलि श्रीवास्तव व अशोक बलसोरा।
झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ तालाब मैदान पर मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी अंजलि श्रीवास्तव, समाजसेवी प्रकाश तलेसरा, दैनिक चैतन्यलोक संपादक अशोक बलसोरा, जसवंत भूरिया, सुरेंद्रसिंह भूरिया एवं वंदे मातरम् संयोजक बालूसिंह मंडोड की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों द्वारा पूजा-अर्चन कर विधिवत शुरुआत की। वंदे मातरम् सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया। खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी श्रीवास्तव ने कहा कि छोटे से कस्बे में इस प्रकार के आयोजन निश्चित रूप से हमें गौरवान्वित कर रहे हैं और सभी क्रिकेट खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की नसीहत दी। वहीं प्रकाश तलेसरा, अशोक बलसोरा ने भी खिलाडिय़ों को संबोधित किया और पांच दिनों तक चलने वाले इस खेल उत्सव का आनंद लेने की बात कहीं।