ग्रामीणों व स्कूली छात्र-छात्राओं को रेलगाड़ी से दिया जा रहा आध्यात्म का ज्ञान

0

झाबुआ। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय की समाजसेवा शिव-दर्शन एक्सप्रेस जिले के शहरी, नगरीय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर वहां आध्यात्म के साथ शासन की योजनाओं की जानकारी दे रही है। रेलगाड़ी के इंजन की आवाज सुनते ही गांवों में महिला-पुरूषों, युवा एवं बच्चों की भीड़ जमा हो जाती है।
शिव-दर्शन एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में एक तरफ आध्यात्म के पोस्टर है तो दूसरी तरफ शासन की योजना जल बचाओ अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उर्जा बचत एवं केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के पोस्टर लगे हुए है। जिन्हें देखने के बाद निश्चित ही लोगों को इससे काफी प्रेरणा मिल रहीं है। एक ओर लोग आध्यात्म की जानकारी प्राप्त कर अपने जीवन को सही दिशा में ले जाने की ओर प्रेरित हो रहे है तो दूसरी ओर शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर भी उन्हें काफी प्रशंसा हो रही है। रेलगाड़ी में सवार बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी, ममता दीदी आदि द्वारा माईक से लोगों को जानकारी दी जाती है। ट्रेन का सुंदर संचालन तपनभाई द्वारा किया जा रहा है। यह अनोखी एवं मनमोहक शिव-दर्शन एक्सप्रेस 7 फरवरी तक जिले के भ्रमण पर रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.